महाकाल मंदिर में नवग्रह के नीचे से बनेगी टनल, नंदीहॉल में जुड़ेगी

उज्जैन: महाकाल मंदिर में आम श्रद्धालु को और अधिक संख्या में दर्शन कराने के लिए परिसर के नवग्रह मंदिर के नीचे से टनल बनाई जा रही है जो सीधे अभिषेक स्थल से होकर नंदीहॉल से जुड़ेगी। इसके बनने से श्रद्धालु नीचे के नीचे ही टनल से होकर भगवान महाकाल के लाइन से दर्शन करते हुए बाहर निकल जाएंगे। यह जानकारी महाकाल मंदिर प्रबंध समिति के प्रशासक संदीप सोनी ने देते हुए बताया कि इसके लिए टेंडर की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
शिवरात्रि से पहले चमक जाएगी महाकाल के गर्भगृह की चांदी
महाकाल मंदिर में शिवरात्रि से पहले गर्भगृह में दीवारों पर लगी चांदी चमक जाएगी। इस कार्य को शनिवार से शुरू किया गया। दिल्ली के भक्त सुशील शर्मा चांदी की सफाई के लिए शनिवार को उज्जैन पहुंचे व दोपहर में टीम के साथ गर्भगृह में सफाई कार्य शुरू किया। शर्मा ने बताया सोमवार तक वे सफाई पूरी कर देंगे। यह कार्य शर्मा नि:शुल्क करते हैं।

नव भारत न्यूज

Next Post

पहलवान देवा,जावेद एवं बजरंगी ने दंगल में दिखाया दांव पेंच,हुई कुश्ती

Sun Feb 5 , 2023
मप्र खादी उद्योग निगम अध्यक्ष ने किया दंगल का शुभारंभ,सिंगरौली,देवसर विधायक, भाजपा जिलाध्यक्ष,ननि अध्यक्ष सहित अन्य रहे मौजूद,समापन आज सिंगरौली:अखिल भारतीय दंगल-5 कुश्ती का आगाज आज शनिवार को जिला मुख्यालय बैढऩ के राजमाता चूनकुमारी स्टेडियम में मध्यप्रदेश खादी उद्योग निगम अध्यक्ष जीतेन्द्र लिटोरिया के द्वारा शुभारंभ किया गया। जहां कई […]

You May Like