पहलवान देवा,जावेद एवं बजरंगी ने दंगल में दिखाया दांव पेंच,हुई कुश्ती

मप्र खादी उद्योग निगम अध्यक्ष ने किया दंगल का शुभारंभ,सिंगरौली,देवसर विधायक, भाजपा जिलाध्यक्ष,ननि अध्यक्ष सहित अन्य रहे मौजूद,समापन आज

सिंगरौली:अखिल भारतीय दंगल-5 कुश्ती का आगाज आज शनिवार को जिला मुख्यालय बैढऩ के राजमाता चूनकुमारी स्टेडियम में मध्यप्रदेश खादी उद्योग निगम अध्यक्ष जीतेन्द्र लिटोरिया के द्वारा शुभारंभ किया गया। जहां कई राज्यो से आए पहलवानों ने दंगल में जोर अजामाइश की है। इस दंगल में नेपाल का थापा हरिद्वार का जावेद और अयोध्या नई गढ़ी का बजरंगी पहलवान ने जमकर दावपेंच लगाते हुए दमखम दिखाया है। शुरूआत में दंगल का विधि-विधान के साथ पूजा पाठ, मंत्रोच्चारण पं.डॉ.एनपी मिश्रा शिव धाम मंदिर बैढऩ के महाप्रबंधक ने कराया।
अखिल भारतीय कुश्ती प्रतियोगिता का आज शनिवार को शुभारंभ किया गया। दंगल प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि खादी ग्राम उद्योग निगम अध्यक्ष जितेन्द्र लिटोरिया ने उत्साहवर्धन बढ़ाते हुए संबोधित किया।

इसी कड़ी में सिंगरौली विधायक रामलल्लू बैस ने दंगल-5 सीजन के आगाज के अवसर पर कहा कि हमारे सिंगरौली के लिए यह बड़ी खुशखबरी है। कोरोना काल में दंगल का आयोजन रुक गया था जिसके चलते सिंगरौली के लोगो में मायूसी छा गई थी। क्योंकि यह दंगल का आयोजन कई वर्षो से कराया जा रहा है। इस बार यह आयोजन पुन: प्रारंभ किया गया है। मैं आयोजन समिति से यही कहूंगा हमेशा इस तरह के आयोजन कराते रहे। ताकि अपने सिंगरौली का नाम प्रदेश देश तक जाता रहे। सभी पहलवानों को बधाई देता हूं कि अच्छा खेले और जहां भी जाएं सिंगरौली का नाम अवश्य लें। इस अवसर पर देवसर विधायक सुभाष वर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष रामसुमिरन गुप्ता, नगर निगम अध्यक्ष देवेश पाण्डेय, गिरीश द्विवेदी, रामनिवास शाह, नरेश शाह सहित पुलिस सेवक एवं खेल प्रेमी मौजूद रहे।

देवा थापा ने गोल्टा को दी पटकनी
नेपाल का देवा थापा पहलवान व हरियाणा का गोल्टा पहलवान के बीच कड़ा मुकाबला शुरू हुआ तो खेल प्रेमियों में देवा पर जमकर प्यार लूटाते हुए तालियां बजाई। जैसे ही दोनो पहलवानो के बीच टक्कर का मुकाबला शुरू हुआ तो पहले हरियाणा का पहलवान ने देवा को पटकनी दे दी थी। अपने दाव में इस कदर फसाया था कि देवा चंगूल से छूट नही पा रहा था। इस दौरान रेफरी ने काफी प्रयास किया कि हरियाणा का पहलवान गलत तरीके से पकड़ा है। जहां देवा हांथ उठाकर रोकने का प्रयास कर रहा था। उमड़ी खेल प्रेमियों की भीड़ और देवा के पक्ष में शोरगुल सुनकर रेफरी ने फाउल का संकेत दिया। तब कहीं हरियाणा का पहलवान छोड़ा। इतने में खेल प्रेमियों के तरफ कड़ी निगाह से देखा तो खेल प्रेमियों का गुस्सा देख पहलवान तिलमिला गया।

नव भारत न्यूज

Next Post

मेडिकल कॉलेज के उद्घाटन में शाह आ सकते

Sun Feb 5 , 2023
आदिवासी सम्मेलन में 24 फरवरी को केंद्रीय गृह मंत्री कर सकते हैं लोकार्पण सतना:बहुप्रतीक्षित मेडिकल कॉलेज के उद्घाटन की तैयारियां तेज हो गई हैं। हालांकि अभी सतना जिला अस्पताल इसके लिए तैयार नहीं हो सका है। चर्चा है कि सतना को मेडिकल कॉलेज की सौगात देने केंद्रीय गृह मंत्री अमित […]

You May Like