आदिवासी सम्मेलन में 24 फरवरी को केंद्रीय गृह मंत्री कर सकते हैं लोकार्पण
सतना:बहुप्रतीक्षित मेडिकल कॉलेज के उद्घाटन की तैयारियां तेज हो गई हैं। हालांकि अभी सतना जिला अस्पताल इसके लिए तैयार नहीं हो सका है। चर्चा है कि सतना को मेडिकल कॉलेज की सौगात देने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडवीय 24 फरवरी को सतना पहुंच सकते हैं।जिला मुख्यालय के करीब कृपालपुर में बने मेडिकल कॉलेज के लोकार्पण की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। यह सौगात देने के लिए 24 फरवरी की तारीख मुकर्रर कर अधिकारियों को व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए हैं। हालांकि अभी कार्यक्रम आधिकारिक रूप से तय नहीं हुआ है, लेकिन चर्चा है कि इस कार्यक्रम में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडवीय भी शामिल होने 24 फरवरी को सतना पहुंचेंगे। मेडिकल कॉलेज के लोकार्पण और गृह मंत्री शाह के सतना आने की तैयारियों को लेकर अधिकारियों की सक्रियता भी अचानक बढ़ गई है।
जिला अस्पताल अभी तैयार नही
कृपालपुर में मेडिकल कॉलेज की बिल्डिंग तो बनी है, लेकिन अभी वहां अस्पताल की व्यवस्था नहीं है। मेडिकल कॉलेज के साथ अस्पताल की फाइल अभी स्वीकृति और बजट के लिए अटकी पड़ी हुई है, लिहाजा इस सत्र से मेडिकल कॉलेज शुरू करने जिला अस्पताल को मेडिकल कॉलेज से अगस्त 2022 में सम्बद्ध किया गया था। जिला अस्पताल को मेडिकल कॉलेज के मानकों के अनुरूप बनाने का काम अभी भी चल ही रहा है, जबकि अब लोकार्पण के लिए महज 20 दिन ही शेष बचे हैं।
यहां वार्डों का रिनोवेशन करने के साथ 100 बेड भी बढ़ाए जाने हैं, लेकिन काम अभी अधूरा है। वार्डों के अलावा ओल्ड आईसीयू और बाथरूम भी तैयार नही हैं, उनकी फिनिशिंग बाकी है।
मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. अवतार सिंह और पीआईयू के ईई बीएल चौरसिया ने शुक्रवार को जिला अस्पताल का निरीक्षण भी किया, लेकिन उन्हें भी व्यवस्थाएं और काम फिलहाल संतोषजनक नहीं मिला। ठेका कंपनी जेपी इंफ्रास्ट्रक्चर, कंसल्टेंसी एजेंसी और पीआईयू के अमले को शीघ्रता के निर्देश दिए गए हैं।
आदिवासी सम्मेलन भी संभावित
मेडिकल कॉलेज के लोकार्पण के मौके पर गृह मंत्री की मौजूदगी में आदिवासी सम्मेलन भी सतना में आयोजित किए जाने की चर्चा है। बताया जाता है कि शबरी जयंती पर मेडिकल कॉलेज के लोकार्पण के साथ ही आदिवासी सम्मेलन का कार्यक्रम भी करने की तैयारी है, जिसमें लगभग 1 लाख आदिवासी शामिल हो सकते हैं।