नयी दिल्ली (वार्ता) केंद्रीय श्रम एवं रोजगार सचिव आरती आहूजा ने शनिवार को कहा कि भारत जल्दी ही मानव श्रम की मांग पर आधारित एक सर्वेक्षण शुरू करने जा रहा है।
तीन दिन तक राजस्थान के जोधपुर में जी- 20 रोजगार कार्य समूह की बैठक के बाद सुश्री आहूजा ने कहा कि सभी जी-20 देशों ने वैश्विक कौशल अंतर, गिग और प्लेटफॉर्म अर्थव्यवस्था, सामाजिक संरक्षण तथा सामाजिक सुरक्षा के लिए सतत वित्त पोषण से संबंधित तीन प्राथमिकताओं के उद्देश्यों की दिशा में रुचि और प्रतिबद्धता दर्शायी।इन तीनों मुख्य मुद्दों पर समूह में और द्विपक्षीय विचार-विमर्श किया गया।इन मुद्दों पर समूह में और द्विपक्षीय विचार-विमर्श किया गया।
केंद्रीय सचिव ने कहा कि सभी कौशल और व्यवसायों के लिए एक साझा शब्दावली होनी चाहिए और इसके लिए एक वैश्विक पोर्टल की आवश्यकता है, जिस पर सभी देश कौशल की अधिकता और कमी से संबंधित जानकारियां डाल सकें।
उन्होंने कहा कि भारत जल्दी ही मानव श्रम की मांग पर आधारित एक सर्वेक्षण शुरू करने जा रहा है।अभी तक आपूर्ति आधारित सर्वेक्षण किए गए हैं।अब मांग आधारित सर्वेक्षण जल्दी ही शुरू होगा।
इससे पहले केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्रालय ने बताया कि जी-20 रोजगार कार्य समूह की पहली बैठक में सभी सदस्य देशों ने भारत की अध्यक्षता मेंवैश्विक कौशल अंतर, गिग और प्लेटफॉर्म अर्थव्यवस्था और सामाजिक सुरक्षा और सततता की तीन प्राथमिकता वाले क्षेत्रों के उद्देश्य से रचनात्मक रूप से काम करने में रुचि और प्रतिबद्धता दिखाई है।
रोजगार कार्य समूह बैठक दो से चार फरवरी तक की तीन दिवसीय राजस्थान के जोधपुर में संपन्न हुई।बैठक में श्रम, रोजगार और सामाजिक मुद्दों की प्राथमिकताओं सभी के लिए मजबूत, टिकाऊ, संतुलित और रोजगार से भरपूर विकास पर मंथन किया गया।
प्राथमिकताएं भारत की अध्यक्षता में निर्धारित की गई हैं।