नकली यूनाइटेड प्रेशर कुकर फैक्ट्री पर छापा

नयी दिल्ली,  (वार्ता) यूनाइटेड प्रेशर कुकर बनाने वाली कंपनी यूनाइटेड मेटैलिक प्राइवेट लिमिटेड ने शनिवार को यहां कहा कि बिहार में कई स्थानों पर छापे की कार्रवाई में उसके नाम से कुकर बनाने वाले कारखाने का भंडाफोड़ हुआ है।

कंपनी की ओर से एक बयान में कहा गया है कि पिछले कुछ समय से उसने देखा कि उसके उत्पाद जैसे दिखने वाले नकली कुकर बाजार में बिक रहे हैं, जिनकी पैंकिग से लेकर बनावट तक नकली और खराब है।इससे कंपनी पर बुरा प्रभाव पड़ रहा था और ग्राहकों के विश्वास पर भी नकारात्मक असर पड़ रहा था।

कंपनी ने कहा है कि उसने प्रशासन और पुलिस की मदद से तत्काल प्रभाव से 29 जनवरी 2023 को छापेमारी की, जिसमें उसके ब्रांड के कुकर के नकली हिस्से पुर्जे बनाने वाले कारखाने का पता लगा।कंपनी के एक प्रवक्ता ने बताया कि यह कार्रवाई रोहतास जिले के नोखा और भोजपुर के पीरो गांव में की गयी।उसने कहा,“ छापेमारी में कारखाने से भारी मात्रा में नकली पार्ट्स बरामद किए गए।नकली पार्ट्स बनाने वाले इस कारखाने का मालिक मौके से फरार हो गया था।”
कंपनी ने कहा है कि उसके नाम के नकली और खराब गुणवत्ता वाले कुकर की सप्लाई सस्ते दामों पर उत्तर प्रदेश, बिहार और झारखंड के कई इलाकों में व्यापक तौर पर की जा रही थी।

कंपनी के अधिकारियों ने कहा कि कुकर के घटिया सामग्री का होने के कारण दुर्घटना की आशंका ज्यादा थी।

नव भारत न्यूज

Next Post

सलमान खान को लेकर फिल्म बनायेंगे आमिर खान!

Sun Feb 5 , 2023
मुंबई, (वार्ता) बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान , सलमान खान को लेकर फिल्म बना सकते हैं। बॉलीवुड में चर्चा है कि आमिर खान फिल्म ‘चैंपियन’ का रीमेक बनाना चाहते हैं।इस फिल्म के लिये वह खुद को नहीं बल्कि किसी और को कास्ट करना चाहते हैं। कहा जा रहा है कि आमिर […]

You May Like