सलमान खान को लेकर फिल्म बनायेंगे आमिर खान!

मुंबई, (वार्ता) बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान , सलमान खान को लेकर फिल्म बना सकते हैं।

बॉलीवुड में चर्चा है कि आमिर खान फिल्म ‘चैंपियन’ का रीमेक बनाना चाहते हैं।इस फिल्म के लिये वह खुद को नहीं बल्कि किसी और को कास्ट करना चाहते हैं। कहा जा रहा है कि आमिर खान यह फिल्म ‘आमिर खान प्रोडक्शन’ के तले बनाना चाहते हैं। साथ ही वह इस स्क्रिप्ट पर डायरेक्टर आरएस प्रसन्ना के साथ पिछले छह महीनों से काम भी कर रहे हैं। अब जब इस स्क्रिप्ट का काम पूरा हो गया है, तो आमिर ने फिल्म में सलमान को कास्ट करने का फैसला किया है। आमिर ऐसा मानते हैं कि लार्जर दैन लाइफ ड्रामा के लिए सलमान से अच्छा कोई नहीं है और इस वजह से उन्होंने इस फिल्म को उन्हें ऑफर किया है। कहा जा रहा है कि सलमान ने भी इस फिल्म में दिलचस्पी दिखाई है।

आमिर खान इस फिल्म को प्रोड्यूस करेंगे, जबकि आरएस प्रसन्ना फिल्म को निर्देशित करेंगे। आमिर को लगता है कि सलमान ही इस फिल्म के साथ जस्टिस करेंगे।

नव भारत न्यूज

Next Post

विक्की कौशल को लेकर फिल्म बनायेंगे करण जौहर

Sun Feb 5 , 2023
मुंबई,  (वार्ता) बॉलीवुड फिल्मकार करण जौहर, अभिनेता विक्की कौशल को लेकर फिल्म बनाने जा रहे हैं। करण जौहर ने अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट की अनाउंसमेंट इंटाग्राम पर की है। करण जौहर की इस फिल्म में विक्की कौशल, तृप्ति डिमरी और एमी विर्क लीड रोल निभाते नजर आएंगे। करण जौहर निर्मित यह […]

You May Like