टाइगर के आठ शिकारी अवशेष के साथ गिरफ्तार

वाइल्ड लाइफ क्राइम कंट्रोल ब्यूरो की कार्यवाही

मंडला:जिले में वाइल्ड लाइफ क्राइम कंट्रोल ब्यूरो ने बड़ी कार्यवाही करते हुए टाइगर के 8 शिकारियों को गिरफ्तार किया है। वाइल्ड लाइफ क्राइम कंट्रोल ब्यूरो को मुखबिर द्वारा सूचना मिली की 4 शिकारियों के द्वारा मंडला के चिरईडोंगरी रेलवे स्टेशन के पास टाइगर के अवशेष बेचने की फिऱाक में है। सूचना मिलते ही टीम मौके पर पहुंचकर संदिग्ध हालात में दिखने पर उनसे पूछताछ की। पूछताछ में संदिग्ध घबराने लगे। शक होने पर तलाशी ली गई तो उनके कब्जे से 4 नग नाखून, 33 नग मूछ के बाल और हड्डियों के अवशेष के साथ दो मोटरसाइकिल भी बरामद की गई है।

मौके पर टाईगर के अवशेष के साथ पकड़े गये शिकारियों ने अन्य 4 शिकारियों की भी जानकारी दी जो इस शिकार में शामिल थे। ये चार शिकारी बालाघाट के ग्राम मोहगांव के निवासी है। बताया गया कि उत्तर बालाघाट के वन परिक्षेत्र लामता के मोहगांव में आरोपियों के द्वारा टाइगर का शिकार करंट लगाकर किया गया था। आरोपियों के द्वारा टाइगर के नाखून और मूछ के बाल काटकर टाइगर को मोहगांव के पास जंगल में दफना दिया गया था। जिसे वाइल्ड लाइफ क्राइम कंट्रोल ब्यूरो की टीम ने जप्त कर लिया है। अग्रिम कार्यवाही वन परिक्षेत्र अधिकारी परसवाडा द्वारा की जा रही है। इस कार्यवाही में वाइल्ड लाइफ क्राइम कंट्रोल ब्यूरो की टीम के साथ मंडला और बालाघाट की वन विभाग की टीम भी मौजूद रही।

नव भारत न्यूज

Next Post

दूसरे चरण की इतनी अच्छी शुरुआत से खुश हूं : पंत

Thu Sep 23 , 2021
दुबई, 23 सितंबर (वार्ता) दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत ने यहां बुधवार को आईपीएल के दूसरे चरण के चौथे मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को आठ विकेट से हराने के बाद कहा कि वह इस तरीके से दूसरे चरण की शुरुआत करके बहुत खुश हैं। पंत ने मैच के बाद […]

You May Like