नयी दिल्ली, (वार्ता) सरकार ने देश के 33 रेल मंडलों के मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) बदल दिये हैं।रेलवे बोर्ड ने शुक्रवार की रात तबादले के आदेश जारी किए।
इनके अनुसार भोपाल, चेन्नई, लखनऊ (उ. रे.), आसनसोल, अहमदाबाद, विजयवाड़ा, दिल्ली, वाल्टियार, खुर्दा रोड, समस्तीपुर, रंगिया, जयपुर, हैदराबाद, भावनगर, तिरुचिरापल्ली, झाँसी, राजकोट, बेंगलुरु, फिरोजपुर, मुरादाबाद, आद्रा, रांची, वाराणसी, मदुरै, अलीपुरदुआर, कटिहार, आगरा, सोनपुर, बीकानेर, दानापुर, गुंटकल, हावड़ा और भुसावल में नये डीआरएम नियुक्त किए गए हैं।देश में कुल 68 रेल मंडल हैं।
प्रमुख नियुक्तियों में सर्वश्री डिम्पी गर्ग को दिल्ली, अजय नंदन को मुरादाबाद, आशुतोष को झांसी, सुरेश कुमार सप्रा को लखनऊ, सौरभ बंद्योपाध्याय को भोपाल, श्याम सिंह को बेंगलुरु और मनीष जैन को हावड़ा भेजा गया है।