चिरगांव के पास ट्रैक्टर ट्राली पलटने से दतिया के 11 लोगों की मृत्यु

घटना स्थल के लिए प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी रवाना

दतिया:  झांसी जिले के चिरगांव के पास छिरोना में ट्रैक्टर ट्राली पलट जाने के कारण 11 लोगों की मृत्यु हो गई है। मृतक सभी दतिया जिले की भाण्ड़ेर तहसील के पण्ड़ोखर क्षेत्र के निवासी है। कलेक्टर संजय कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर तत्काल अनुविभागीय दण्ड़ाधिकारी भाण्ड़ेर एवं पुलिस अधिकारी भी घटना स्थल की ओर रवाना हो गए है।

घटना में मृतको के पोस्टमार्टम कराकर शासन के नियमानुसार सहायता राशि के प्रकरण तैयार किए जायेंगे। अनुविभागीय दण्ड़ाधिकारी भाण्ड़ेर इकबाल मोहम्मद ने बताया कि भाण्ड़ेर तहसील के पण्ड़ोखर क्षेत्र के लोग ट्रैक्टर ट्राली से दर्शन हेतु चिरगांव झांसी जा रहे थे। चिरगांव के पास छिरोना में ट्रैक्टर ट्राली पलट जाने के कारण 11 लोगों की मृत्यु हो गई है। जिसमें 7 महिलाएं 4 बच्चे शामिल है।

नव भारत न्यूज

Next Post

कन्या पूजन एवं जूडो-कराटे प्रशिक्षण शिविर" का आयोजन

Sat Oct 16 , 2021
नवभारत न्यूज ,भोपाल,- मध्यप्रदेश महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष डाॅ. श्रीमति अर्चना जयसवाल के निर्देश अनुसार आज दिनांक 15/10/2021 को दशहरे के शुभ अवसर से प्रदेश व्यापी आत्मरक्षार्थ जूडो-कराटे प्रशिक्षण शिविर” का आयोजन प्रदेश के सभी 54 जिलों में प्रारंभ किया गया है जो सतत जारी रहेगा। भोपाल में श्रीमती […]

You May Like