चेन लूट की 2 घटनाओं से हिला भिण्ड, पूजा कर लौट रही बुजुर्ग महिला और भाई के घर आई बहन के गले चेन झपट्टी

भिण्ड:  शहर के कोतवाली इलाके में चेन लूट की 2 घटनायें घटी। पुलिस ने एक मामले में एफआईआर दर्ज कर ली। दूसरे में नहीं, अटेर रोड पर चेन की लूट की वारदात में पुलिस को सीसीटीवी फुटेज भी मिले हैं। शनिवार की शाम पहली घटना 80 वर्षीय विमला देवी के साथ हुई। बुजुर्ग महिला जैन मंदिर पर दर्शन करने आयी थी। जैसे ही महिला दर्शन करके वापिस लौटी तो वैसे ही पीछे से गमच्छे से मुंह बांधकर आया एक बदमाश ने चैन लूट की वारदात को अंजाम दिया। यहां बदमाश ने बताशा वाली गली में लूट की घटना को अंजाम देकर सामने पवैया वाली गली से भाग निकला।

भाई के घर आई बहन से बाइक सवार बदमाशों ने चेन लूटी अटेर रोड पर एक महिला के साथ चेन लूट की वारदात हो गई। इमलाहा निवासी बेवी (उम्र 25) अपने भाई के घर मायके आई हुई थी। वो अपनी भाभी के साथ बाजार से लौट रही थी, तभी बाइक पर सवार होकर आए तीन बदमाशों ने पीछे से झपट्टा मारकर बेवी के गले से चेन लूट ली। इसके बाद पीड़िता ने पुलिस थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने एफआईआर दर्ज न करते हुए शिकायती आवेदन लेकर महिला को चलता कर दिया। पुलिस सूत्रों के मुताबिक महिला से चैन लूट की वारदात को अंजाम देने वाले बदमाश, पुलिस चौराहे पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए है।

दादी के साथ घटी घटना को देख पोता ने बदमाश का किया पीछा यह घटना बुजुर्गै महिला के पीछे-पीछे आ रहे पोते समर जैन की आंखों के सामने घटित हुई। लुटेरा झपट्टा मारकर भागा, वैसे ही समर भी चोर को पकड़ने के लिये पीछे से भागा। परन्तु चोर कुछ ही मिनटों में आंखों के सामने से गायब हो गया। इसके बाद समर ने थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई।

नव भारत न्यूज

Next Post

केपी सिंह को कमलनाथ सरकार में मंत्री नहीं बनाए जाने का अब भी मलाल

Mon Oct 18 , 2021
दतिया:  कांग्रेस विधायक केपी सिंह कक्काजू को कमलनाथ सरकार में मंत्री नहीं बनाए जाने का अब भी मलाल हैं। पूर्व विधायक शिवचरण पाठक के निधन पर शोक व्यक्त करने दतिया पहुंचे पूर्व मंत्री के दिल की बात जुंबा पर आ गई। उन्होंने बड़ी ही बेबाकी से कहा – मलाल तो […]

You May Like