जबलपुर: सिविल लाईन स्थित नर्मदा जैक्शन होटल के किचिन मेंंं रविवार शाम अचानक आग भड़क उठी। जिसकी सूचना तत्काल नगर निगम दमकल विभाग को दी गई। सूचना मिलते ही दमकल के दो वाहन एवं पुलिस मौके पर पहुंंच गई। दमकल कर्मियों ने आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
यह है घटनाक्रम
प्राप्त जानकारी के मुताबिक सिविल लाईन स्थित नर्मदा जैक्शन होटल के किचिन मेंंं शाम 5 बजे आग लग गई। देखते ही देखते आग ने चंद ही पलों में विकराल रूप धारण कर लिया जिससे होटल में अफरा-तफरी एवं भगदड़ की स्थिति
निर्मित हो गई। सूचना मिलते ही दमकल के दो वाहन मौके पर पहुंच गए और आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया।
तो हो जाता बड़ा हादसा आधे घंटेे की कड़ी मशक्कत के बाद पर काबू पा लिया गया। दमकल सूत्रों का कहना है कि अगर समय पर आग पर काबू नहीं पाया जाता तो बड़ा हादसा होने से इंकार नहीं किया जा सकता था।
शॉर्ट सर्किट से हुआ हादसा
होटल के किचिन में शॉर्ट सर्किट होने से आग भड़की थी। हादसे में किचिन में रखा सामान जमकर खाक हो गया है।