यूपी बॉर्डर पर पेट्रोल पंप लूटने वालों को भिंड पुलिस ने दबोचा, रातभर चली सर्चिंग, चौकीदार का बेटा भी था शामिल

भिण्ड:  जिले की उत्तर प्रदेश सीमा पर स्थित पेट्रोल पंप लूट का खुलासा भिंड और यूपी पुलिस की संयुक्त सर्चिंग के बाद कर लिया गया है। इस लूट की वारदात में छह बदमाश शामिल थे। इन लुटेरों को रकम की सूचना देने वालों में पेट्रोल पंप पर तैनात चौकीदार का लड़का भी शामिल था। पुलिस ने इस घटना में छह आरोपियों को पकड़ लिया है। इस घटना में पूरे समय भिंड एसपी मनोज कुमार सिंह मौजूद रहे। भिंड पुलिस की सक्रियता से सभी बदताशों को वारदात के बाद दबोच लिया गया।

गुरुवार की दोपहर 11 बजे माधौगढ़, जिला जालौन उत्तर प्रदेश की भिंड सीमा पर पेट्रोल पंप मैनेजर दीपक दौहरे सुबह 11 बजे 19 लाख रुपए की रकम लेकर बंगरा की ओर जा रहा था। इसी दौरान मिहोना की तरफ से आई एक कार ने बाइक सवार मैनेजर में टक्कर मार दी। कार में से दो बदमाश उतरे उन्होंने कट्‌टा और पिस्टल की दम पर लूट की वारदात को अंजाम दिया और मौके से भाग निकले।

बदमाशों ने पूरी घटना को 30 सेकंड में अंजाम दिया। बाइक सवार मैनेजर में पीछे से टक्कर मारने के बाद गाड़ी रूकी। दो बदमाश कार से उतरे और कट्‌टा व पिस्टल की दम पर रुपयों से भरे बैग को छीना। इतने में कार ड्राइव कर रहे बदमाश ने कार को बैक मिहोना की ओर कर ली। इसके बाद तीनों बदमाश भाग निकले। इसके बाद लूट की घटना से पीड़ित मैनेजर ने पुलिस को सूचना दी।

सूचना के बाद यूपी के जालौन और एमपी की भिंड जिले की लहार पुलिस सक्रिय हो गई। घटना के बाद भिंड एसपी मनोज कुमार सिंह एवं उत्तर प्रदेश, जालौन जिला एसपी रवि कुमार मौके पर आ पहुंचे। इधर लूट करके भाग रहे बदमाशों की तलाश में हर ओर नाकाबंदी शुरू हो गई। बदमाश, मिहोना से होकर लहार की ओर भाग रहे थे। मिहोना से आगे पेट्रोल के पास मिहोना थाना प्रभारी संजय सोनी अपनी कार का सायरन बजाते हुए निकले। सायरन की आवाज सुन बदमाशों ने कार को पेट्रोल पंप के सामने एक कच्चे रास्ते में कार दौड़ा दी। यहां ट्रैक्टरों से बने कच्चे रास्ते में बदमाशों की कार फंस गई।

इसके बाद बदमाश कार को छोड़कर पैदल भाग निकले। लूट के आरोपियों को भिंड पुलिस की सक्रियता से पकड़ लिया गया। वारदात के बाद स्थानीय लोगों ने भी सफेद रंग की कार का पीछा बाइकों से किया। इसके अलावा भिंड व जालौन यूपी की पुलिस सक्रिय हो गई। आरोपियों ने चारों ओर से घिरा देखा तो वो कार छोड़कर भागे। इस घटना के बाद आरोपी लहार की ओर भागे। सामने से पुलिस को आता देख कार को बदमाशों ने बीहड़ के रास्ते दौड़ाई। जब कार कच्चे रास्ते में फंसी तो वे पैदल भाग निकले। यद्पि बदमाश सड़क रास्ते लहार तक आने में सफल होते तो वे ग्वालियर, दतिया, यूपी के नदी गांव व कोंच के रास्ते से निकलने में कामयाव हो जाते।

नव भारत न्यूज

Next Post

दो बस में लगी आग, लाखों का हुआ नुकसान

Fri Oct 29 , 2021
बालाघाट : कौशल ट्रेव्हलर्स की दो बसो में एकाएक आग लगने से बसें जल गई। जिससे बस मालिक को लगभग 15 लाख रूपये का नुकसान बताया जा रहा है। बताया जाता है कि जहां बसे खड़ी थी, वहां कम चल रहा था, तभी आग की चिंगारी बस की सीटो में लगे […]

You May Like