फिडे ग्रैंड स्विस शतरंज के नौवें दौर में शशिकिरन, हरिका की महत्वपूर्ण जीत

रीगा (लातविया),  (वार्ता) भारत के के शशिकिरन और डी हरिका ने यहां शुक्रवार को फिडे ग्रैंड स्विस शतरंज टूर्नामेंट के नौवें दौर में महत्वपूर्ण जीत दर्ज की।

शशिकिरन (6) यूक्रेन के पावेल एलजानोव पर जीत के साथ और लीडर फ्रांस के अलीरेजा फिरोजा के बीती रात विश्व नंबर तीन अमेरिका के फैबियानो कारुआना से हारने के बाद संयुक्त दूसरे स्थान पर वापस आ गए हैं।
वह इन दोनों और इंग्लैंड के डेविड हॉवेल के साथ नौ अन्य खिलाड़ियों से सिर्फ आधा अंक पीछे हैं।
2022 में कैंडिडेट्स टूर्नामेंट के मद्देनजर वह अंतिम दो दौर में प्रतिद्वंद्वी को मात देने की ओर देखेंगे।

इस बीच हरिका (6) भी रूस की अलीना काशलिंस्काया (5) को हराकर चार अन्य खिलाड़ियों के साथ संयुक्त दूसरे स्थान पर पहुंच गईं हैं।
ये सभी खिलाड़ी हालांकि लीडर चीन की टिंगजी लेई (8) से दो अंक पीछे हैं, जिन्हें यहां जीतने के लिए सिर्फ एक और ड्रॉ की जरूरत है और बड़ी उपलब्धि के लिए क्वालीफाई करने की भी आवश्यकता है।

इसके अलावा निहाल सरीन (5.5) और पी हरिकृष्णा (5.5) ड्रॉ के बाद संयुक्त तीसरे स्थान पर बने हुए हैं।
सरीन ने रोमानिया के बोगडान-डैनियल डीक, जबकि हरिकृष्ण ने अमेरिका के सैमुअल सेवियन के साथ ड्रॉ खेला।
अन्य भारतीय खिलाड़ी रौनक साधवानी (5) ओपन वर्ग में रूस के एलेक्सी ड्रिव को पछाड़ते हुए एक अंक निकालने में सफल रहे।
वहीं अर्जुन एरिगैसी (4.5) और डी गुकेश (3.5) ने ड्रॉ खेला, जबकि सूर्य शेखर गांगुली (3.5), आर प्रज्ञानानंद (4) और बी अधिबान (3) को हार का सामना करना पड़ा।

महिला वर्ग में वंतिका अग्रवाल (5), आर वैशाली (5) और पद्मिनी राउत (3.5) ने आधा-आधा अंक हासिल किया, जबकि दिव्या देशमुख (3) हार गईं।

नव भारत न्यूज

Next Post

विंडीज पर बड़ी जीत से ऑस्ट्रेलिया सेमीफ़ाइनल में

Sun Nov 7 , 2021
अबू धाबी, (वार्ता) सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर (नाबाद 89) और ऑलराउंडर मिचेल मार्श (53) की तूफानी पारियों की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने शनिवार को यहां आईसीसी टी-20 विश्व कप मुकाबले में वेस्ट इंडीज को आठ विकेट से हरा कर सेमीफाइनल में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को कायम रखा। लेकिन इन उम्मीदों […]

You May Like