घर की छत पर तार जोड़ रहा था युवक, बिजली आते ही करंट से मौत

मुरैना:  संजय कॉलोनी में युवक की करंट से मौत हो गई। युवक घर की छत पर तार जोड़ रहा था। उसी दौरान बिजली आ गई तथा तार उसके शरीर के चारों तरफ लिपट गया जिससे वह करंट की चपेट में आ गया। करंट लगने के बाद युवक गंभीर रुप से घायल हो गया तथा जब परिजन उसे जिला अस्पताल लेकर आए तो चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। संजय कॉलोनी निवासी इलियास खान पुत्र वजीद खान, उम्र 24 वर्ष अपने घर की छत पर बिजली का टूटा तार जोड़ रहा था। उसी दौरान बिजली आ गई और तार उसके शरीर के चारों तरफ लिपट गया।

तार के चारों तरफ लिपट जाने से वह बुरी तरह करंट की चपेट में आ गया तथा उसके पेट व हाथों में करंट लग गया। करंट इतना तेज था कि वह चीख भी नहीं सका। वह तुरंत गिर पड़ा। ऊपर परिवार का सदस्य जब गया तो उसने देखा कि वह वहां बेहोश पड़ा है।

परिवार के सदस्य तुरंत उसे लेकर जिला अस्पताल लेकर भागे लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। इलियास खान दुनियां छोड़कर जा चुका था। अस्पताल में चिकित्सकों ने उसे बचाने की बहुत कोशिश की लेकिन उसे बचा नहीं सके। युवक की मौत के बाद कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने युवक के शव को पीएम हाउस के लिए भेजा। जहां युवक का पीएम किया गया है। पुलिस ने युवक की मौत पर मर्ग कायम कर लिया है।

नव भारत न्यूज

Next Post

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उज्जैन फतेहाबाद चन्द्रावतीगंज ब्रॉडगेज रेल की सौगात दी

Tue Nov 16 , 2021
उज्जैन:  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार 15 नवम्बर को बिरसा मुंडा जयन्ती गौरव दिवस के अवसर पर भोपाल से बटन दबाकर गेज परिवर्तित एवं विद्युतीकृत उज्जैन-फतेहाबाद चन्द्रावतीगंज ब्रॉडगेज रेलखण्ड और उज्जैन से इन्दौर एवं इन्दौर से उज्जैन मेमू ट्रेनों सहित अन्य रेलवे विकास कार्यों का शुभारम्भ एवं राष्ट्र को समर्पित […]

You May Like