पन्ना : थाना सिमरिया अंतर्गत जनवरी 2021 में एक युवती के द्वारा शिकायत दर्ज की गई थी उसे 03 महीने से एक व्यक्ति फेसबुक के माध्यम से बार-बार अश्लील मैसेजेस भेज रहा है एवं जान से मारने की धमकी दे रहा है पीड़िता की सूचना पर थाना सिमरिया में दिनांक 16 जनवरी में धारा 294 ,506भादवि धारा 67,67 ए आईटी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया था उक्त घटना का आरोपी घटना दिनांक से फरार चल रहा था घटना महिला अपराध एवं आईटी एक्ट से संबंधित होने पर पुलिस अधीक्षक पन्ना धर्मराज मीना द्वारा थाना प्रभारी सिमरिया को गिरफ्तारी के निर्देश दिये।
जिस के परिपालन में निरीक्षक सुशील कुमार अहिरवार थाना प्रभारी सिमरिया के द्वारा आज दिनांक 20 नवंबर को उक्त आरोपी को पकड़ने में सफलता हासिल की है अपराध में प्रयुक्त किया गया मोबाइल एवं सिम जैसे साक्ष्य विधिवत जप्त किए गए है उक्त मामले में वैधानिक कार्रवाई की जा रही है उक्त संपूर्ण कार्यवाही में निरीक्षक सुशील कुमार अहिरवार, सउनि विनोद भलावी, आरक्षक बलवंत सिंह, आरक्षक श्याम सिंह, महिला आरक्षक किरण की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।