रीवा से भोपाल एवं इंदौर हवाई सेवा जल्द शुरू होगी: मुख्यमंत्री

पूर्व मंत्री श्री शुक्ल ने मुख्यमंत्री से भेंट कर किया अनुरोध

रीवा:  मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बताया है कि रीवा-भोपाल और रीवा-इंदौर के लिए हवाई सेवा जल्द शुरू होंगी. नागरिक उड्डयन मंत्रालय से हवाई सेवा शुरू करने के लिए प्राप्त निविदा की राज्य की राशि देने के लिए सहमति प्रदान कर दी गई है. पूर्व मंत्री एवं विधायक रीवा राजेंद्र शुक्ल ने नागरिक उड्डयन मंत्रालय से चाहे गए राज्य के 100 प्रतिशत वी जी एफ अंशदान देने के लिए अनुरोध किया था. जिस पर मुख्यमंत्री श्री चौहान ने तत्काल सहमति-पत्र भेजे जाने के लिये अधिकारियों को निर्देश दिये हैं.

इससे प्रस्तावित रीवा, इंदौर और भोपाल से 72 सीटर विमान सेवा जल्द शुरू होगी. इस संबंध में पूर्व मंत्री श्री शुक्ल ने बताया कि रीवा में उड़ान योजना अंतर्गत लो कॉस्ट एयरपोर्ट शुरू करना एवं इस मार्ग पर हवाई सेवा प्रारंभ करना रीवा और आसपास के क्षेत्र के विकास के लिए बहुत जरूरी है. इसके लिये नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से दिल्ली में भेंट कर रीवा से हवाई सेवा शुरू करने का आग्रह किया गया था. नागरिक उड्डयन मंत्री श्री सिंधिया ने इस पर सहमति प्रदान करते हुए नागरिक उड्डयन मंत्रालय को कार्यवाही के निर्देश दिए.

मंत्रालय द्वारा रीवा से फ्लाइट शुरू करने के लिए आपरेटर से निविदाएं आमंत्रित की गई. निविदा की कुल राशि का हिस्सा वी जी एफ राज्य सरकार को देने का प्रावधान है. श्री शुक्ल ने कहा कि विंध्य क्षेत्र में विगत वर्षों में पर्यटन, खनिज संपदा, औद्योगिक एवं कृषि विकास को लेकर उल्लेखनीय कार्य हुए हैं, जिसके कारण क्षेत्र का आर्थिक विकास हुआ है. रीवा में हवाई सेवाओं के विस्तार की अपार संभावनाएं पैदा हुई है. जिसके कारण रीवा में हवाई सेवा आवश्यक है. निजी निवेशकों द्वारा रीवा भोपाल रीवा एवं रीवा इंदौर रीवा मार्ग पर हवाई सेवा प्रारंभ करने की निविदा प्रस्ताव के अनुसार नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने राज्य को वी जी एफ राशि देने के लिए कहा है. हवाई सेवा शुरू होने से आर्थिक विकास तथा निवेश को भी गति मिलेगी.

नव भारत न्यूज

Next Post

सत्य की लडाई मे कमलनाथ के साथ संत:कम्प्युटर बाबा

Thu Aug 12 , 2021
छिंदवाड़ा/सौसर: भारत भूमि पर बडे-बडें संत महापुरूष एवं ईश्वरी अवतारों ने जन्म लिया है। रामायण महाभारत इसी भारत पर हुआ है। हमेंशा सत्य और असत्य के बीच में हुई लढाई में केवल सत्य की ही जीत हुई है। ठीक वैसी ही लढाई मध्यप्रदेश में जारी है। कांग्रेस सत्य और भाजपा […]

You May Like