नाले में मिला सिर कटा कंकाल

माढ़ोताल क्षेत्रातंर्गत कठौंदा की घटना, कपड़े में लिखा मौत का कारण

जबलपुर:  माढ़ोताल क्षेत्रातंर्गत खजरी खिरिया कठौंदा प्लांट स्थित एक नाले में शनिवार सुबह सिर कटे कंकाल मिलने से सनसनी फैल गई। देखते हीदेखते मौके पर बड़ी संख्या में क्षेत्रीय लोग एकत्र हो गए और चर्चाओं का बाजार गर्मा गया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने एफएसएलटीम की मौजूदगी में कंकाल को पीएम के लिए भिजवाते हुए मर्ग कायम कर जांच शुरु कर दी है। प्रारंभिक पड़ताल में शव करीब चार-पांच माह पुराना होना बताया गया है। वहीं मृत्यु पूर्व कपड़ो में मौत का कारण भी लिखना बताया है। पुलिस ने कपड़ो को जब्त कर उनकी निशानदेही पर मृतक के परिजनों की शिनाख्ती के प्रयास शुरु कर दिए है।
पेड़ पर बंधा मिला गमछा-
घटना के संबंध मेंं सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार घटनास्थल पर लगे पेड में एक गमछा फांसी के फंदे के साथ बंधा हुआ मिला है। प्रारंभिक पड़ताल में यह लग रहा है कि मृतक ने करीब 4 से 5 माह पहले फांसी लगाकरआत्महत्या की थी। समय ज्यादा हो जाने के कारण उसका शरीर जल गया और सर फंदे पर लटका होने से शरीर से अलग हो गया।लेबर नहीं मिली इसलिए जा रहा हूं- बताया जाता है कि कंकाल के समीप कुछ कपड़े मिले है। एक कपड़े में मृतक ने लिखा है कि अन्नू भैय्या..कछपुरा और सगड़ा में मुझे लेबर नहीं मिली है।इसलिए में मरने जा रहा हूं..आपका अनिल। पुलिस कपड़ो में लिखे गए इन शब्दों को मृतक द्वारा लिखना मान रही है। जिसकी निशानदेही पर उसकीशिनाख्ती के प्रयास शुरु कर दिए है।
इनका कहना है.
करीब चार-पांच माह पुराना शव बुरी तरह डिकम्पोज हो चुका था। प्रारंभिक जांच में फांसी लगाकर सुसाइड करने जैसी संभावना लग रही है। कपड़ो में अन्नू भैय्या को संबोधित करते हुए कुछ बातें लिखी गई है। जिनकी निशानदेही
पर शिनाख्ती के प्रयास शुरु कर दिए है।
रीना
पांडेय शर्मा, टीआई माढ़ोताल

नव भारत न्यूज

Next Post

ईव्हीएम के खिलाफ दायर याचिका खारिज

Sun Dec 19 , 2021
जबलपुर:  ईव्हीएम की विश्वसनीयता को चुनौती देते हुए हाईकोर्ट के जनहित याचिका दायर की गयी थी। चीफ जस्टिस रवि विजय कुमार मलिमठ तथा जस्टिस विजय शुक्ला की युगलपीठ ने सुनवाई के बाद याचिका खारिज कर दी है। युगलपीठ ने अपने आदेश में कहा है कि याचिका में जो मांग की […]

You May Like