14 अगस्त को विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के रूप में मनाया जायेगा: मोदी

नयी दिल्ली 14 अगस्त (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस से एक दिन पहले शनिवार को देश के विभाजन के दर्द को याद करते हुए कहा कि 14 अगस्त को हर वर्ष देश में ‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’ के रूप में मनाया जायेगा।
श्री मोदी ने एक ट्वीट कर इस महत्वपूर्ण निर्णय की घोषणा करते हुए कहा कि देश के बंटवारे के दर्द को भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने इस मौके पर देश की खातिर जान देने वालों वीरों को याद करते हुए उन्हें नमन किया।
प्रधानमंत्री ने आज सिलसिलेवार ट्वीट कर कहा, “ देश के बंटवारे के दर्द को कभी भुलाया नहीं जा सकता। नफरत और हिंसा की वजह से हमारे लाखों बहनों और भाइयों को विस्थापित होना पड़ा और अपनी जान तक गंवानी पड़ी। उन लोगों के संघर्ष और बलिदान की याद में 14 अगस्त को ‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’ के तौर पर मनाने का निर्णय लिया गया है।”
उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा, “ विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस का यह दिन हमें भेदभाव, वैमनस्य और दुर्भावना के जहर को खत्म करने के लिए न केवल प्रेरित करेगा, बल्कि इससे एकता, सामाजिक सद्भाव और मानवीय संवेदनाएं भी मजबूत होंगी।”
उल्लेखनीय है कि अंग्रेजों ने सैकड़ों वर्ष तक शासन के बाद देश को आजाद तो कर दिया था लेकिन आजादी से एक दिन पहले यानी 14 अगस्त 1947 को देश का विभाजन कर गहरा घाव भी दिया था। इस विभीषिका के दौरान कई लाख लोगों को जान गंवानी पड़ी थी और करोड़ों लोगों को अपना घर छोड़कर जाना पड़ा था। यह दर्द आज भी दोनों ओर के लोगों के दिल में है और समय-समय पर वे इसे महसूस भी करते हैं। पाकिस्तान 14 अगस्त को और भारत 15 अगस्त को हर वर्ष स्वतंत्रता दिवस मनाता है।

नव भारत न्यूज

Next Post

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और ईसीबी ने आईपीएल में खिलाड़ियों की उपलब्धता की पुष्टि की

Sat Aug 14 , 2021
नयी दिल्ली, 14 अगस्त (वार्ता) कई दिनों तक चली अटकलों और संभावनाओं के बाद दो प्रमुख क्रिकेट बोर्डों ने शेष आईपीएल 2021 सत्र में अपने खिलाड़ियों की उपलब्धता की आधिकारिक पुष्टि की है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) और इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने औपचारिक रूप से भारतीय क्रिकेट कंट्रोल […]

You May Like