चुनाव आते ही मोदी जी पाकिस्तान के नाम की शरण में चले जाते हैं: सुरजेवाला

नयी दिल्ली  (वाता) कांग्रेस ने आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर हमला करते हुए कहा कि चुनाव नहीं होते हैं तो श्री मोदी पाकिस्तान से प्यार जताते हैं और चुनाव आते ही पाकिस्तान के नाम की शरण में चले जाते हैं।
कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने शनिवार को यहां जारी विज्ञप्ति में कहा कि भाजपा की विभाजनकारी छल-कपट की पोल खुल गई है और वह देश को नहीं बरगला सकती। उन्होंने कहा कि चुनाव नहीं होते तो श्री मोदी पाकिस्तान से प्यार जताते हैं और चुनाव आते ही “बंटवारे” की शरण में चले जाते हैं।
श्री सुरजेवाला ने भाजपा पर हमला करते हुए कहा उपलब्धियों के नाम पर मोदी जी के पास बताने को कुछ नहीं हैं। अब श्री मोदी ने फ़िर बँटवारे की तैयारी शुरू कर दी है। लगता है, उत्तर प्रदेश चुनावों के चलते “श्मशान-कब्रिस्तान” दोहराने की तैयारी हो रही है।
उन्होंने इस वर्ष 22 मार्च को श्री मोदी द्वारा ‘बंटवारा दिवस’ पर पाकिस्तान को लिखी बधाई की चिट्ठी को संलग्न करते हुए कहा, “पाकिस्तान को “बंटवारा दिवस” की 22 मार्च को मोदी जी दे रहे बधाई और ट्विटर पर हो रही “रुसवाई”।
उन्होंने इसके साथ ही श्री मोदी के बिना बुलाये पाकिस्तान जाने सहित कई घटनाओं का जिक्र करते हुए भाजपा पर हमला किया।
उन्होंने कहा कि सच्चाई यह है कि भाजपा नेता इतिहास से तो प्रतिशोध ले रहे हैं, पर यह तो बताएं कि वर्तनाम को क्या दे रहे हैं? उन्होंने कहा कि आज देश पूछ रहा है कि पेट्रोल डीज़ल के दाम कब घटाएंगे, खाने का तेल जेब की पहुँच में कब आएगा, पेगासस जासूसी से पर्दा कब उठाएंगे, कृषि विरोधी काले कानून कब वापस लिए जाएंगे, बेरोज़गार युवा कब तक दर दर की ठोकरें खाएंगे और आप इतिहास से प्रतिशोध लेकर कब तक अपनी राजनीति की दुकान सजायेंगे।

नव भारत न्यूज

Next Post

22.61लाख करदाताओं के 47318 करोड़ रिफंड

Sun Aug 15 , 2021
नयी दिल्ली  (वार्ता) आयकर विभाग ने चालू वित्त वर्ष में एक अप्रैल से 09 अगस्त तक 22.61लाख करदाताओं को 47318 करोड़ रुपए का रिफंड किया है। विभाग ने आज यहां बताया कि 2138375 करदाताओं को 14241करोड़ रुपए रिफंड किए गए हैं। इसी तरह से 122511 मामलों में 33078 करोड़ रुपए […]

You May Like