शार्दुल के पंजे से दक्षिण अफ्रीका चायकाल तक 7/191

जोहान्सबर्ग, 04 जनवरी (वार्ता) भारत की शानदार वापसी के चलते मेजबान दक्षिण अफ्रीका दूसरे क्रिकेट टेस्ट मैच के दूसरे दिन मंगलवार को दूसरे सत्र में बैकफुट पर आ गया। मध्यम तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर (43 रन पर पांच विकेट) के पंजे से सुबह के सत्र में अच्छी स्थिति में दिख रही दक्षिणी अफ्रीकी टीम ने चायकाल तक 70 ओवर में 191 रन पर सात विकेट खो दिए। शार्दुल ने अपने टेस्ट करियर में पहली बार पारी में पांच विकेट हासिल किये।
शार्दुल ने घातक गेंदबाजी करते हुए भारत की वापसी कराई और दक्षिण अफ्रीका पर दबाव बनाया। लंच तक तीन विकेट निकालने के बाद शार्दुल ने चायकाल तक शानदार गेंदबाजी की और दो और विकेट निकालते हुए दक्षिण अफ्रीका को बैकफुट पर धकेल दिया। उन्होंने 13.1 ओवर में 43 रन देकर पांच विकेट निकाले जो उनका टेस्ट में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन है। शार्दुल ने शीर्ष क्रम और मध्य क्रम की कमर तोड़ दी। मोहम्मद शमी ने भी चाय तक एक विकेट निकाला और दक्षिण अफ्रीका पर दोनों छोर से दबाव बनाया। शमी 20 ओवर में 52 रन पर दो विकेट ले चुके हैं।
दक्षिण अफ्रीका ने लंच के बाद चार विकेट पर 102 रन से आगेे खेलना शुरू किया और चाय तक तीन विकेट गंवा कर 89 रन और जोड़े। लंच के बाद कोई भी बल्लेबाज साझेदारी नहीं कर पाया। केवल तेम्बा बावुमा और काइल वेरेने के बीच पांचवें विकेट के लिए 60 रन की साझेदारी हुई, लेकिन 162 के स्कोर पर वेरेने के आउट होने से यह साझेदारी टूट गई। इसके बाद 177 के स्कोर बावुमा के रूप में छठा और 179 के स्कोर पर कैगिसो रबादा के रूप में दक्षिण अफ्रीका का सातवां विकेट गिरा। बावुमा छह चौकों और एक छक्के की मदद से 60 गेंदों पर 51 और वेरेने दो चौकों के सहारे 72 गेंदों पर 21 रन बना कर आउट हुए। रबादा शून्य पर आउट हुए। रबादा को शमी ने पवेलियन भेजा।
फिलहाल मार्को जेनसन और केशव महाराज क्रीज पर हैं और क्रमश: छह गेंदों पर दो और 12 गेंदों पर 11 रन पर खेल रहे हैं।

नव भारत न्यूज

Next Post

सेना ने गलवान घाटी में फहराया तिरंगा

Tue Jan 4 , 2022
नयी दिल्ली 04 जनवरी (वार्ता) नव वर्ष के मौके पर भारतीय सैनिकों को उपहार देकर दिखावटी सद्भावना व्यक्त करने के बाद गलवान घाटी में चीनी झंडा फहराये जाने का दुष्प्रचार करने वाले चीन को भारतीय सेना ने गलवान घाटी में तिरंगा फहराकर करारा जवाब दिया है। रक्षा सूत्रों के अनुसार […]

You May Like