मध्यप्रदेश में कोरोना के 2857 नए मामले, सक्रिय मरीज ग्यारह हजार के करीब पहुंचे

भोपाल, 11 जनवरी (वार्ता) मध्यप्रदेश में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच आज 2857 नए मामले सामने आए। इसके साथ ही प्रदेश में सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर अब ग्यारह हजार के करीब पहुंच गयी है।
राज्य के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने आज यहां मीडिया से चर्चा में यह जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2857 केस आए हैं। इसके साथ राज्य में कुल एक्टिव केसों की संख्या 10987 हो गयी है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में कोरोना की संक्रमण दर 4 प्रतिशत और रिकवरी रेट 97.80 प्रतिशत है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि सोमवार को प्रदेश में 79023 टेस्ट हुए हैं।

नव भारत न्यूज

Next Post

रोगी कल्याण समिति के कार्यरत कर्मियों को मिलेगी दो सेट वर्दी

Tue Jan 11 , 2022
रोगी कल्याण समिति की बैठक संपन्न सतना : जिला चिकित्सालय सतना में रोगी कल्याण समिति के अंतर्गत मानदेय पर रखे गये कर्मियों को दो सेट वर्दी प्रदाय की जायेगी। इस आशय के निर्णय कलेक्टर अनुराग वर्मा की अध्यक्षता में सोमवार को संपन्न रोगी कल्याण समिति की कार्यकारिणी सभा की बैठक […]

You May Like