बाइक में टक्कर मारने के बाद जीप ने पांच बार पलटी खाई, 2 लोगों की मौत, दो घायल

श्योपुर: श्योपुर-बारां हाइवे स्थित गुर्जर गांवड़ी गांव स्थित पेट्रोलपंप के सामने बाइक और जीप में भिडंत गई। बाइक में टक्कर मारने के बाद जीप चार-पांच बार पलटी खाकर पलट गई। हादसे में जीप में दूध व्यापारी व गुर्जर समाज के पूर्व अध्यक्ष और बाइक सवार भाजयुमो कार्यकर्ता की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि जीप में सवार मृतक के बेटे व रिश्तेदार गंभीर रूप से घायल हो गए।

घटना के बाद जिला अस्पताल में बड़ी संख्या में भाजपा और कांग्रेस नेता पहुंच गए। जानकारी के अनुसार 52 वर्षीय रामप्रसाद गुर्जर पुत्र रामनारायण गुर्जर निवासी चौंडपुर दूध का व्यापार करते हैं। शहर के गणेश बाजार में उनकी डेयरी है।  साथ ही वह गुर्जर समाज के पूर्व जिलाध्यक्ष रहे चुके हैं। गुर्जर की पत्नी मांगीबाई काे सांप ने डस लिया। श्री गुर्जर का बड़ा बेटा रामनरेश गुर्जर अपनी मां को बाइक से पांडोला स्थित गुसाईं मंदिर पहुंचा। बेटे ने पिता को फोन का कर कहा कि वह गुसाईं मंदिर पहुंच रहा है आप भी वहां आ जाओ। चूंकि श्री गुर्जर दूध लेकर श्योपुर आ चुके थे।

इसलिए उन्होंने अपने रिश्तेदार रणवीर उर्फ रिंकू पुत्र ओमप्रकाश गुर्जर निवासी चौंडपुर की बोलेरो क्रमांक एमपी 31 सीए 1742 से बेटे सुरेश के साथ गुसाईं मंदिर जा रहे थे।इधर भाजयुमो नेता 27 वर्षीय गोविंद जाट पुत्र जगदीश जाट निवासी राड़ेप थाना आवदा श्याेपुर ट्रांसफार्मर लेने के लिए आ रहे थे। गोविंद ने गुर्जर गांवड़ी पर स्थित पंप से बाइक में पेट्रोल डलवाई। पेट्रोल डलवाकर गोविंद जैसे ही सड़क पर आया वैसे ही वह सड़क पर आए तभी बोलेरो से भिड़त हो गई। इसके बाद बोलेरो चार-पांच बार पलटी खाकर खेत में पहुंच गई। हादसे में गोविंद जाट और रामप्रसाद की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि सरेश और रणवीर गंभीर रूप से घायल हो गए। इलाज के लिए इन्हंे जिला अस्तपाल में भर्ती कराया गया।

नव भारत न्यूज

Next Post

इंदौर जिले में पूर्ण गरिमा और उत्साह के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

Mon Aug 16 , 2021
मुख्य समारोह में जिले के प्रभारी तथा गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने किया ध्वजारोहण इंदौर:  जिले में राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस समारोह पूर्ण गरिमा, जोश, उमंग और हर्षोल्लास से मनाया गया। इंदौर के महेश गार्ड लाइन स्थित सशस्त्र पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय के मैदान में आयोजित मुख्य समारोह में प्रदेश […]

You May Like