भोपाल, (वार्ता) मध्यप्रदेश में कोरोना के लगातार घटते संक्रमण के बीच पिछले चौबीस घंटों के दौरान 888 नए मामले सामने आए, तो वहीं 2715 मरीज संक्रमण मुक्त हो गए।
राज्य स्वास्थ्य संचालनालय द्वारा आज रात्रि यहां जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार इस दौरान 60 हजार 2 सौ 78 सेंपलों की जांच की गयी। इनमें कोरोना के 888 नए मामले सामने आए। इसमें सर्वाधिक मामले भोपाल में 182 और इंदौर में 100 के अलावा अन्य जिलों में कोरोना के नए मामले आए। इस दौरान दो लोगों की मौत हो गयी, जिसके बाद प्रदेश भर में अब तक कुल 10 हजार 7 सौ 11 लोग अपनी जान गवां चुके हैं।
घटते मामलों के बीच संक्रमण दर में भी कमी आयी है, जो 1़ 4 प्रतिशत पर पहुंच गयी। इसके अलावा 2 हजार 7 सौ 15 नए मरीज संक्रमण मुक्त हो गए। प्रदेश में वर्तमान में सक्रिय मरीजाें की संख्या 9 हजार 7 सौ 06 है, जिनका इलाज किया जा रहा है। प्रदेश में अब तक कुल 10 लाख 32 हजार 477 कोरोना मरीज मिल चुके हैं, जिनमें से 10 लाख 12 हजार 60 मरीज अब तक संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।