मध्यप्रदेश में कोरोना के 888 नए मामले, 2715 हुए स्वस्थ

भोपाल,  (वार्ता) मध्यप्रदेश में कोरोना के लगातार घटते संक्रमण के बीच पिछले चौबीस घंटों के दौरान 888 नए मामले सामने आए, तो वहीं 2715 मरीज संक्रमण मुक्त हो गए।
राज्य स्वास्थ्य संचालनालय द्वारा आज रात्रि यहां जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार इस दौरान 60 हजार 2 सौ 78 सेंपलों की जांच की गयी। इनमें कोरोना के 888 नए मामले सामने आए। इसमें सर्वाधिक मामले भोपाल में 182 और इंदौर में 100 के अलावा अन्य जिलों में कोरोना के नए मामले आए। इस दौरान दो लोगों की मौत हो गयी, जिसके बाद प्रदेश भर में अब तक कुल 10 हजार 7 सौ 11 लोग अपनी जान गवां चुके हैं।
घटते मामलों के बीच संक्रमण दर में भी कमी आयी है, जो 1़ 4 प्रतिशत पर पहुंच गयी। इसके अलावा 2 हजार 7 सौ 15 नए मरीज संक्रमण मुक्त हो गए। प्रदेश में वर्तमान में सक्रिय मरीजाें की संख्या 9 हजार 7 सौ 06 है, जिनका इलाज किया जा रहा है। प्रदेश में अब तक कुल 10 लाख 32 हजार 477 कोरोना मरीज मिल चुके हैं, जिनमें से 10 लाख 12 हजार 60 मरीज अब तक संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।

नव भारत न्यूज

Next Post

गेम खेलने से रोकते थे परिजन तो छोड़ा घर

Sat Feb 19 , 2022
गुम नाबालिग को एमजी रोड पुलिस ने 1.45 घंटे में ढूंढा इंदौर:  गुम नाबालिग लड़के को एमजी रोड ने पुलिस ने अथक प्रयासों से महज 1.45 घंटे के अंदर ढूंढकर परिजनों के सुपुर्द किया. नाबालिग ने मोबाइल के लिए घर से रुपए चुराए थे. इसी बात से वह डरा हुआ […]

You May Like