ठगी कांड के खिलाफ 11 मार्च को ग्वालियर का व्यापार रहेगा बंद

ग्वालियर:  युवा उद्यमी हर्षिल साहनी को आत्महत्या के लिए प्रेरित करने वालों एवं हुण्डी ठग आशु गुप्ता के परिजन और संरक्षणदाताओं की गिरफ्तारी के लिए आंदोलन की रूपरेखा बनाने हेतु बैठक आज सायं चेम्बर भवन में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता विजय गोयल ने एवं संचालन मानसेवी सचिव डॉ. प्रवीण अग्रवाल द्बारा किया गया। बैठक में उपाध्यक्ष पारस जैन, कोषाध्यक्ष वसंत अग्रवाल सहित समस्त व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधि व एमपीसीसीआई के कार्यकारिणी समिति सदस्य तथा सदस्यगण उपस्थित रहे।

बैठक में उपस्थित समस्त व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने चर्चा में सर्वसम्मति से कहा कि हुण्डी ठग आशु गुप्ता, उनके परिजन एवं उनके संरक्षणदाताओं के खिलाफ निर्णायक आंदोलन किया जाए ताकि फिर कभी किसी व्यापारी के साथ इस प्रकार की धोखाधड़ी न हो और युवा उद्यमी हर्षिल साहनी को आत्महत्या के लिए प्रेरित करने वालों को दण्ड मिल सके। बैठक में आंदोलन के संचालन के लिए संघर्ष समिति का गठन किया गया। संघर्ष समिति के संयोजक डॉ. प्रवीण अग्रवाल तथा सहसंयोजक वसंत अग्रवाल व शहर के समस्त व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधि इस समिति के सदस्य रहेंगे।

11 मार्च को ग्वालियर का समस्त कारोबार बंद रहेगा। बंद को सफल बनाने तथा व्यापारियों से जनसमर्थन जुटाने के लिए बाजारों में बैठकें तथा धरना प्रदर्शन किया जायेगा। शहर के प्रमुख स्थानों पर हुण्डी ठगी कांड के बड़े-बड़े पोस्टर/बैनर लगाये जायेंगे तथा व्यापारी अपने प्रतिष्ठानों पर काले झण्डे लगाकर विरोध प्रदर्शन करेंगे।एमपीसीसीआई के नेतृत्व में व्यापारी अपनी मांगों के साथ करेंगे।

नव भारत न्यूज

Next Post

दस साल बाद फिर से 11 को आयेगी लाईफ लाईन एक्सप्रेस

Sun Feb 27 , 2022
ऑख कान सहित छोटे बच्चो के मुड़े हुये अंगो का लाईफ लाईन ट्रेन में किया जायेगा ईलाज:.राजीव रंजन मीना सिंगरौली:  जिले में लाईफ लाईन एक्सप्रेस प्रोजेक्ट के माध्यम से रेलवे स्टेसन के निकट नि:शुल्क ऑख, कान, कटे फ टे होठो की जॉच एवं सर्जरी की जायेगी। कलेक्टर राजीव रंजन मीना […]

You May Like