अव्यवस्था के चलते महोत्सव स्थगित, गृह मंत्री ने की कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा से चर्चा

भोपा ल, 01 मार्च (वार्ता) मध्यप्रदेश के सीहोर जिले में प्रख्यात कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा की ओर से आयोजित शिव महापुराण और रुद्राक्ष महोत्सव के स्थगित होने के मामले के तूल पकड़ने के बाद आज राज्य के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने पंडित प्रदीप मिश्रा से फोन पर चर्चा की।
डॉ मिश्रा ने वीडियो कॉल के माध्यम से पंडित प्रदीप मिश्रा से चर्चा करते हुए उनसे आज उस क्षेत्र की व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली। इस दौरान डॉ मिश्रा ने पंडित प्रदीप मिश्रा से आशीर्वाद की कामना करते हुए कहा कि वे उन्हें प्रणाम करते हैं। उन्होंने कहा कि उनके जैसे संतों की कृपा से सरकार चल रही है।
भोपाल-इंदौर हाईवे पर सीहोर के पास चितावलिया में आज से पंडित प्रदीप मिश्रा की ओर से सात दिन का आयोजन होने वाला था। इसके पहले कल लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने के कारण राज्य के इस बेहद अहम मार्ग पर करीब 40 किलोमीटर लंबा जाम लग गया। हालात ऐसे हो गए कि कई स्थानों पर यातायात डायवर्ट करना पड़ा। लोग देर रात तक जाम में फंसे रहे।
इसी बीच पंडित प्रदीप मिश्रा ने भावुक अंदाज में लोगों के बीच ये घोषणा की कि कुछ दबाव के चलते उन्हें कथा स्थगित करनी पड़ रही है और लोग अपने घर जाकर ऑनलाइन माध्यम से ही कथा सुनें। इस मामले के बाद अब राज्य में राजनीति का दौर भी शुरु हो गया है।

नव भारत न्यूज

Next Post

स्काई डाइविंग फेस्टिवल का शुभारंभ गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा द्वारा

Tue Mar 1 , 2022
भोपाल : भोपाल, 01 मार्च  मध्यप्रदेश के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने आज यहां राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के ग्राउंड में प्रदेश के पहले स्काई डाइविंग फ़ेस्टिवल का शुभारंभ करते हुए कहा कि प्रदेश के लिए आज गौरव का दिन है। स्काई डाइवर्स को हजारों फीट की ऊँचाई से […]

You May Like