लगातार तीसरे साल वन मेक चैंपियनशिप का तकनीकी साझेदार बना टीवीएस

नयी दिल्ली 21 अगस्त (वार्ता) दुपहिया और तिपहिया वाहनों के लिए टायर बनाने वाली देश की अग्रणी कंपनी टीवीएस श्रीचक्र लिमिटेड लगातार तीसरे साल भी रेसिंग प्रतियोगिता टीवीएस वन मेक चैंपियनशिप का तकनीकी साझेदार बनी है।
कंपनी के मुख्य तकनीक अधिकारी (शोध एवं विकास) शिव रामकृष्णन ने शनिवार को बताया कि टीवीएस श्रीचक्र वर्ष 1994 में वन मेक चैंपियनशिप शुरू करने वाली देश की पहली टायर निर्माता कंपनी है। उन्होंने कहा कि टीवीएस अपाचे श्रृंचाला की बाइकों को इसी रेसिंग डीएनए के आधार पर तैयार किया गया है। इस चैंपियनशिप का आयोजन मद्रास मोटर रेस ट्रैक पर किया गया है, जो आज से शुरू हो गया है।

नव भारत न्यूज

Next Post

शैली सिंह लम्बी कूद के फ़ाइनल में, पदक उम्मीद जगाई

Sat Aug 21 , 2021
नैरोबी,  (वार्ता) अंडर 20 की राष्ट्रीय रिकॉर्डधारी शैली सिंह ने महिला लम्बी कूद में अपने तीसरे और आखिरी प्रयास में 6.40 मीटर की छलांग लगाकर अंडर-20 विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में महिला लम्बी कूद के फ़ाइनल में जगह बना ली। फ़ाइनल में स्वतः जगह बनाने के लिए 6.35 मीटर की दूरी […]

You May Like