जबलपुर: गोहलपुर पुलिस ने अघोरीबाबा मंदिर के पीछे एवं शांतिनगर में दबिश देते हुए नशीले इंजेक्शन के कारोबार में लिप्त दो सौदागरों को गिरफ्तार किया है जिनके कब्जे से 107 नशीले इंजेक्शन बरामद किए गए है। आरोपियों के खिलाफ धारा 328 एवं 5/13 मप्र ड्रग कंट्रोल एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। पुलिस ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि पप्पू उर्फ अख्तर निवासी चारखम्बा का ट्रांसपोर्ट नगर में नशीले इंजेक्शन बेचने की फिराक में खड़ा है सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई अघोरीबाबा मंदिर के पीछे दबिश देकर पप्पू उर्फ अख्तर 62 वर्ष निवासी चारखम्बा बहोराबाग का को पकड़ा गया.
जिसे सूचना से अवगत कराते हुये तलाशी ली गयी जो थैले के अंदरफैनीरामाईन मेलियट इंजेक्शन आईपी 10 एमएल की 24 नग शीशी कीमती लगभग 459 रूपये एवं 5 पैकेट बूप्रेनोफ्र्रिन इंजेक्शन 5 पैकेटों में 24 नग कीमती 672 रूपये के रखे मिला, जिससे उक्त नशीले इंजेक्शन के संबंध मे पूछताछ करने पर सभी इंजेक्शन कंजा निवासी चारखम्बा से खरीदना बताया आरेापी पप्पू उर्फ अख्तर से 24 नग फैनीरामाईन मेलियट इंजेक्शन, 5 पैकेट मे 24 नग बूप्रेनोफ्र्रिन इंजेक्शन जप्त किये गये।
इसी प्रकार मुखबिर से सूचना मिली कि आसिफ अंसारी उर्फ सोनू निवासी मक्कानगर मोहरिया हनुमानताल कानशीले इंजेक्शन ग्राहक को बेचने की फिराक में रियान स्कूल के पीछे शांतिनगर में खड़ा है, सूचना पर घेराबंदी कर आसिफ अंसारी उर्फ सोनू 28 वर्ष निवासी मक्कानगर मोहरिया थाना हनुमानताल का दबोचा गया। थैले की तलाशी ली गयी, थैले के अंदर फैनीरामाईन मेलियेट इंजेक्शन आईपी 10 एमएल की 29 शीशियां कीमती 555 रूपये एवं 6 नग प्लास्टिक के पैकेट में बूप्रेनोफ्र्रिन इंजेक्शन 30 नग इंजेक्शन कीमती 840 रूपये के रखे मिले,आरोपी से उक्त नशीले इंजेक्शन रखने के संबंध मे पूछताछ करने पर सभी इंजेक्शन वसीम डॉक्टर निवासी बेनी सिंह की तलेैया सिरसातले गोहलपुर से खरीदकर लाना बताया।