बैंक कर्मियों ने बैंक शाखाओं व कार्यालयों के सामने किया प्रदर्शन

ग्वालियर:  यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस ने भारतीय बैंक संघ (IBA) द्वारा पांच दिवसीय बैंकिंग, पेंशन अपडेशन पेंशन से संबंधित मुद्दों, वेतन संशोधन समझौते मैं सैटल्ड स्टैग्नेशन इंक्रीमेंट,आदि पर बैंकों को स्पष्टीकरण, पूर्व सैनिक कर्मचारियों के लिए फिटमेंट और अन्य लंबित मुद्दों के निराकरण में की जा रही अनावश्यक देरी को मद्देनजर रखते हुए आंदोलनात्मक कार्यक्रम जारी किया है। इसी तारतम्य में आज भारतीय स्टेट बैंक, प्रशासनिक कार्यालय ग्वालियर गेट के सामने कार्यालयीन समय के पश्चात जबरदस्त प्रदर्शन किया गया।

समस्त अधिकारी – कर्मचारियों ने बैंक कार्यालय के सामने यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस के बैनर तले प्रदर्शन कर आंदोलन को सफल बनाने में अपना योगदान दिया जिसमें अधिकारी संघ से एजीएस अनूप राणा, आरके सिंह व कर्मचारी संघ की ओर से उपमहासचिव रहीम खान उपाध्यक्ष शैलेश यादव, जीएस संजय खंडेलवाल, इफ्तिखार अहमद, बलवीर यादव, विनोद गौर, अंकित सक्सेना, भानू अवस्थी, संतोष कुमार, विवेक रंजन, घोषाल जीत पुरी, अरविंद जैन, प्रवीण संगमनेरकर, अनिल पारोलिया, सुशील अम्भ और तमाम अधिकारी कर्मचारियों के साथ महिला साथी मंजू भगत, स्मृति अर्चना पांचाल, लतिका नमिता, संजी आदि तमाम महिला साथियों ने जमकर नारेबाजी की।

नव भारत न्यूज

Next Post

रीवा नगर निगम को कुल राजस्व संग्रहण में प्रदेश में मिला दूसरा स्थान

Sat Mar 12 , 2022
गत वर्ष की तुलना में 170 प्रतिशत अधिक राजस्व की हुई प्राप्ति रीवा: रीवा नगर निगम को कुल राजस्व संग्रहण में प्रदेश में दूसरा स्थान प्राप्त हुआ है। इस संबंध में आयुक्त नगर निगम मृणाल मीना ने बताया कि रीवा नगर निगम में एक अप्रैल 2021 से 7 मार्च 2022 […]

You May Like