मामला चितरंगी ब्लॉक के दुधमनिया रोड से नौगई, चितरंगी अस्पताल तिराहा तक,क्रियान्वयन एजेंसी प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना की काली करतूत
सिंगरौली : गारंटी अवधि की सड़क में क्रियान्वयन एजेंसी म.प्र.ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण पीआईयू क्र.1 बैढऩ ने चितरंगी ब्लॉक के दुधमनिया रोड से नौगई सड़क मार्ग में करोड़ों रूपये हाल ही में फूंक दिया है। जबकि दुधमनिया रोड से नौगई के सड़क की गारंटी अवधि वर्ष 2025 एवं नौगई से सजहवा चितरंगी तक के सड़क की गारंटी अवधि 2023 तक थी।दरअसल म.प्र.ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण में गड़बड़झाला शुरू हो गया है। चितरंगी ब्लाक में पूर्व में पदस्थ बहुचर्चित सहायक यंत्री प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क की क्रियाकलाप संदेह के घेरे में है। सूत्र बताते हैं कि विभाग का चर्चित सहायक यंत्री चितरंगी ब्लाक से मोहभंग नहीं हो रहा है। इसके पीछे राज क्या छुपा है। धीरे-धीरे जगजाहीर हो रहा है।
वहीं प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना ने क्रियान्वयन एजेंसी का पोल खोल दे रही है। हालांकि भले ही अधिकारी अपनी ओर से कुछ और जबाव दें लेकिन हकीकत कुछ और है। जानकारी के मुताबिक चितरंगी ब्लाक के दुधमनिया रोड से नौगई दूरी करीब 5.5 किलोमीटर आगामी 5 वर्षों के लिए संधारण, रख-रखाव के लिए पैकेज क्र.50 पीटी 013, कार्य प्रारंभ होने की तिथि, 7 मार्च 2020 एवं रख-रखाव कार्य दायित्व की अंतिम तिथि 6 मार्च 2025 एवं 5 वर्षों के रख-रखाव कार्य की लागत करीब 56 लाख रूपये है। साथ ही रख-रखाव के लिए नियुक्त ठेकेदार मेसर्स गौतम इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल एण्ड इंजीनियर वक्र्स बिलौंजी, बैढऩ को सौंपा गया था। इसी तरह सजहवा से नौगई पहुंच मार्च दूरी करीब 1.86 किलोमीटर डिस्ट्रिक्ट मिनरल फण्ड से वर्ष 2017-18 में लोक निर्माण विभाग के द्वारा करीब 1.5 करोड़ की लागत से सड़क की डामरीकरण का कार्य कराया गया था।
इन दोनों सड़कों की गारंटी अवधि समाप्त भी नहीं हुआ उसके पहले ही म.प्र.ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण ने हाल ही में करोड़ों रूपये खर्च कर नये सिरे से कार्य करा दिया है। सवाल उठ रहा है कि जब उक्त सड़क क्षतिग्रस्त नहीं हुई थी और क्रियान्वयन एजेंसी के महाप्रबंधक के अनुसार मार्च 2020 में सड़क रख-रखाव पर लाखों रूपये खर्च कर दिये थे। फिर सड़क में करोड़ों रूपये क्यों फूंका गया। इस तरह के सवाल आमजनों के जेहन में है। चर्चाएं हैं कि सड़क को क्षतिग्रस्त बताकर राशि की बंदरबांट करने के लिए क्रियान्वयन एजेंसी ने वरिष्ठ अधिकारियों को गुमराह कर खेला कर दिया है और इस खेल में सफल भी हुए हैं। फिलहाल दुधमनिया सड़क से नौगई एवं चितरंगी, सजहवा तक सड़क निर्माण कार्य को लेकर प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क के अधिकारियों की कार्यप्रणाली जहां संदेह के घेरे मे हैं। वहीं उक्त मार्ग में करीब डेढ़ साल के अंदर रख-रखाव में लाखों रूपये खर्च करने के बाद फिर से करोड़ों रूपये खर्च किये जाने को लेकर मामला गरमाता जा रहा है। इस मामले में महाप्रबंधक ने कहा कि जो भी कार्य हुआ है वह गुणवत्ता के साथ आवश्यकता अनुसार हुआ है।
सड़क निर्माण कार्य की हो उच्च स्तरीय जांच
प्रमुख विपक्षी दल कई कांग्रेसी नेताओं ने दुधमनिया सड़क से लेकर चितरंगी, सजहवा तक गारंटी अवधि के दौरान सड़क में करोड़ों रूपये खर्च कर कार्य कराये जाने को लेकर सवाल खड़ा कराया है। कांग्रेसी नेताओं ने कहा है कि सड़क निर्माण में गड़बड़झाला हुआ है। नये सिरे से जो कार्य हुआ है डामर पर ही लेप कर दिया गया। दुधमनिया मार्ग से नौगई तक सड़क क्षतिग्रस्त नहीं थी फिर इस सड़क में करोड़ों रूपये क्यों फूंका गया? कहीं न कहीं इसमें अनियमितता की बू सामने आ रही है। कलेक्टर से मांग करते हुए कहा है कि इसके लिए उच्च स्तरीय जांच से ही स्थिति स्पष्ट हो पायेगी।