देश का सबसे पंसदीदा वन्यजीव और जंगल का अवॉर्ड मध्यप्रदेश को

प्रदेश के वन्य जीव देश ही नहीं, विदेशियों को भी कर रहे आकर्षित
भोपाल, . मध्यप्रदेश के जंगल और वन्यजीव देश ही नहीं, बल्कि विदेशी पर्यटकों को भी आकर्षित करते हैं. यही कारण है कि दिल्ली में आयोजित इंटरनेशनल टूरिज्म एक्सपो एंड कॉन्क्लेव –2021 में मप्र को सर्वश्रेष्ठ राज्य के रूप में सम्मानित किया गया. यह पुरस्कार प्रमुख सचिव पर्यटन एवं जनसंपर्क शिव शेखर शुक्ला ने प्रा्रप्त लिया.
सोशल मीडिया पर टूरिस्ट के फीडबैक के आधार पर मप्र को यह अवॉर्ड दिया गया है. साथ ही बेस्ट वाइल्ड लाइफ एंड इको टूरिज्म का अवॉर्ड डिप्टी डायरेक्टर एमपी टूरिज्म युवराज पडोले को, जबकि बेस्ट टूरिज्म मार्केटिंग कैंपेन का अवॉर्ड डिप्टी डायरेक्टर एमपी टूरिज्म दीपिका रॉय चौधरी को मिला. इंटरनेशनल टूरिज्म एक्सपो एंड कॉन्क्लेव दिल्ली की संस्था है, जो सोशल मीडिया पर कैंपेन चलाकर फीडबैक के आधार पर हर साल अवॉर्ड देती है. एमपी में वन्यजीव हॉट स्पॉट हैं. मध्यप्रदेश में 77 हजार 700 वर्ग किलोमीटर के वन क्षेत्र हैं, इसमें 11 राष्ट्रीय उद्यानों और 24 वन्यजीव अभ्यारण्यों के साथ कई वन्यजीव हॉट स्पॉट हैं. 526 की अधिकतम बाघ संख्या वाले टाइगर स्टेट मध्य प्रदेश को हाल ही में द लेपर्ड स्टेट और घडिय़ाल स्टेट का दर्जा मिला है.

नव भारत न्यूज

Next Post

उपचुनाव के लिए भाजपा ने किया मंथन

Mon Aug 23 , 2021
उम्मीदवारों को लेकर प्रभारियों से लिया फीडबैक भोपाल, . मप्र में होने जा रहे उपचुनावों को लेकर भाजपा बैठकों का दौर चल रहा है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और प्रदेश अध्यक्ष ने भी इस संबंध में अहम बैठक शनिवार रात मुख्यमंत्री निवास में बुलाई, यहां उम्मीदवारों को लेकर फीडबैक लिया […]

You May Like