पीडि़त की शिकायत पर सूदखोर महिला समेत गुर्गों पर एफआईआर दर्ज
जबलपुर: डेरी व्यवासय के लिए 55 हजार रूपए का कर्ज लेना मानेगाव निवासीएक युवक को उस समय महंगा पड़ गया जब 1 लाख 15 हजार देने के बावजूद भीसूदखोर महिला गुर्गों से मिलकर1 लाख 50 हजार रूपये की और मांग कर पीडि़ता को धमकाने लगी। पुलिस ने
पीडि़त की शिकायत पर प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी हैं।पुलिस ने बताया कि अभिलाश वर्मा 28 वर्ष निवासी दीवानबाड़ा मानेगाव नेलिखित शिकायत की कि उसने सलमा बेगम निवासी चन्द्रलोक परिसर मानेगाव सेजून 2020 से अगस्त 2020 तक 15 प्रतिशत मासिक ब्याज पर डेरी व्यवसाय केलिये 20 हजार, एवं 15 हजार तथा 20 हजार इस प्रकार कुल 55 हजार रूपये कर्ज
लिया था जिसके एवज में सलमा बेगम को लगभग 1 लाख 15 हजार रूपये जुलाई 2021तक दे चुका है इसके बाबजूद सलमा बेगम उसे प्रताडि़त कर 50 रूपये केस्टाम्प पेपर 3 सितम्बर 23 तक 1 लाख रूपये लौटाने का इकरारनामा किया था.
और साथ ही तीन चैक उससे साईन करवाकर कोरे ले लिये थे। 22 मार्च 22 को वहघर पर नही था सलमा बेगम अपने साथी शुभम साहू और दीपक को लेकर रात को घरपर आकर उसके परिवारजनों के साथ अभद्र व्यवहार गाली गलौच कर जान से मारनेकी धमकी देते हुये 1 लाख 50 हजार रूपये देने हेतु धमकाते हुये रविवार कोदुबारा आने को कहते हुये चली गई है। शिकायत पर सलमा बेगम, विमल साहू वदीपक के विरूद्ध धारा 294, 506, एवं 3/4 कर्जा एक्ट का अपराध पंजीबद्धकर विवेचना में लिया गया।