ग्वालियर: आज विशेष न्यायालय एमपी /एमएलए ग्वालियर के न्यायालय में ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के विरुद्ध प्रस्तुत किए गए परिवाद पत्र की सुनवाई की गई, परिवादी देशराज भार्गव एडवोकेट द्वारा स्वयं प्रकरण की ग्राहिता पर तर्क प्रस्तुत गए।
न्यायालय समय समाप्त होने के कारण शेष तर्क हेतु २१ अप्रैल की तारीख नियत की गई। उक्त दिनांक को न्यायालय के समक्ष पुनः तर्क प्रस्तुत किए जाएंगे।