भिंड: आज देर रात शादी समारोह में हर्ष फायरिंग के दौरान युवक को गोली लग गई। भारौली निवासी सौरव राजावत नामक युवक को अज्ञात युवको ने गोली मारी है।
अटेर रोड़ स्थित गोविंद पैलेस मैरिज गार्डन की यह देर रात की घटना है। सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के इस मामले की सूचना मिलते ही टीआई केदार सिंह मौके पर पहुंचे एवं केस दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है।