ग्वालियर में वहशी बाप की करतूत ने किया शर्मसार

ग्वालियर: एक मासूम बेटी ने पुलिस के समक्ष अपना दर्द जाहिर करते हुए शिकायत की है कि पापा मेरे पास आकर लेट जाते हैं, कपड़ों में हाथ डालते है और गंदी हरकतें करते हैं।ग्वालियर की 14 साल की इस बच्ची ने अपने वहशी बाप की ये करतूत उजागर कर दी। मां-मौसी के घर लौटने पर बच्ची ने आपबीती सुनाई। इसके बाद उन्होंने बहोड़ापुर थाना पहुंचकर शिकायत की। बच्ची राजस्थान के जयपुर की रहने वाली है। साल भर पहले भी उसके बाप ने गलत हरकत की थी। ये मामला पड़ाव थाने में दर्ज है, तभी से बाप अलग रह रहा है। इसी मामले में बच्ची कोर्ट में आई थी, तब बाप ने फिर हरकत की। जयपुर ब्रज मंडल जोतवाड़ा श्रीराम कॉलोनी की रहने वाली लड़की 8वीं की छात्रा है। बच्ची का बाप ग्वालियर के बहोड़ापुर क्षेत्र का रहने वाला है। बच्ची की मौसी रामाजी का पुरा में रहती है। लड़की अभी मौसी के यहां है।

मामले में बच्ची अपनी मां और बहन के साथ कोर्ट में पेशी पर आई थी। शाम 6 बजे जब मां और मौसी बाजार गई थीं, तभी आरोपी घर में घुस आया। उसने छात्रा के सीने पर हाथ मारा और कपड़े पकड़कर खींचकर कमरे में ले जाने लगा। बच्ची घबरा गई। उसने शोर मचाया तो आरोपी ने उसे धमकाया। इसी समय छात्रा की छोटी बहन आ गई। उसने भी आरोपी का विरोध किया तो आरोपी ने उसका गला पकड़ा और धक्का दे दिया। इसी बीच, बड़ी बेटी ने जोर लगाकर खुद को पिता से छुड़ा लिया। उन्होंने तत्काल मां और मौसी को सूचना दी। जब तक वे घर पहुंचीं, तब तक आरोपी भाग चुका था। इसके बाद थाने पहुंचकर पुलिस को सूचना दी।

नव भारत न्यूज

Next Post

पुलिस ने किया बलवा मॉक ड्रिल का अभ्यास

Mon Apr 25 , 2022
विषम परिस्थितियों से निपटने का दिया प्रशिक्षण इंदौर: कानून व्यवस्था की किसी भी अप्रिय स्थिति पर नियंत्रण के लिए इंदौर पुलिस ने बलवा का मॉक ड्रिल अभ्यास किया. इसमें पुलिस जवानों को हथियार, वाहन चलाने के साथ ही अन्य परिस्थितियों से निपटने का प्रशिक्षण दिया गया.उल्लेखनी है कि आगामी त्यौहार […]

You May Like