शिवपुरी: शादी समारोह में शामिल होकर सबलगढ़ वापस लौट रहा एक परिवार सड़क हादसे का शिकार हो गया। जिस वाहन में परिवार सवार होकर जा रहा था वह जेसीबी से टकराने के बाद पलट गया। हादसे में एक की मौत हुई है वहीं अन्य सभी वाहन सवार घायल हुए हैं जिन्हें उपचार के लिए शिवपुरी के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
हादसे का शिकार हुए शिवचरण लाल ने बताया कि बीते रोज जगमोहन जैन के यहां शादी में शामिल होने सबलगढ़ से शिवपुरी आए हुए थे। आज वह बोलेरो में सवार होकर सबलगढ़ की ओर वापस जा रहे थे इस दौरान बैराड़ के हरियाखेड़ी मक़लीझरा पुलिया के पास उनकी बोलेरो जेसीबी से टकरा गई। जिसमें हादसे में सभी लोग घायल हुए जिनमें से शिवकुमार अग्रवाल 89 रानीपुरा सबलगढ़ की मौके पर ही मौत हो गई। अन्य सभी सदस्य घायल हो गए हैं। सभी को उपचार के लिए शिवपुरी के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जेसीबी वाहन सड़क पर एकाएक रुक गया। जिसके कारण बोलेरो अनियंत्रित होकर जेसीबी में टकरा कर पलट गई। हादसे में दिनेश गुप्ता, नीलू, शिवचरण, माया देवी, मुन्नालाल प्रधान, बृजेश, कुसुम, मुकेश घायल हुए हैं जिन्हें उपचार के लिए शिवपुरी के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।