ग्वालियर : दशकों पहले ग्वालियर अंचल को मिली आकाशवाणी केंद्र से स्थानीय कार्यक्रम तैयार कर उनका प्रसारण करने की सुविधा को केंद्र सरकार ने छीनने का निर्णय लिया है. एक मई से यहां से किसी कार्यक्रम का प्रसारण नही होगा इस कारण अभी कार्यरत अनेक कैजुअल एनाउंसर और कलाकार साहित्यकारों को काम मिलना बंद हो जाएगा।
इस निर्णय से आहत कैजुअल एनाउंसर समूह ने एक बैठक कर इस निर्णय का विरोध करने का निर्णय लिया। इसके पहले चरण में सोशल मीडिया के जरिये अपनी बात प्रधानमंत्री और सूचना प्रसारण मंत्री तक पहुंचाई जाएगी । इसके बाद चरणबध्द ढंग से आन्दोलन कि रूपरेखा बनाई जाएगी।