एक मई से ग्वालियर से आकाशवाणी पर स्थानीय कार्यक्रम हो जाएंगे बंद, बेरोजगार हो जाएंगे अनेक लोग

ग्वालियर : दशकों पहले ग्वालियर अंचल को मिली आकाशवाणी केंद्र से स्थानीय कार्यक्रम तैयार कर उनका प्रसारण करने की सुविधा को केंद्र सरकार ने छीनने का निर्णय लिया है. एक मई से यहां से किसी कार्यक्रम का प्रसारण नही होगा इस कारण अभी कार्यरत अनेक कैजुअल एनाउंसर और कलाकार साहित्यकारों को काम मिलना बंद हो जाएगा।

इस निर्णय से आहत कैजुअल एनाउंसर समूह ने एक बैठक कर इस निर्णय का विरोध करने का निर्णय लिया। इसके पहले चरण में सोशल मीडिया के जरिये अपनी बात प्रधानमंत्री और सूचना प्रसारण मंत्री तक पहुंचाई जाएगी । इसके बाद चरणबध्द ढंग से आन्दोलन कि रूपरेखा बनाई जाएगी।

नव भारत न्यूज

Next Post

गुटेरेस ने की काबुल स्थित मस्जिद में हुए हमले की निंदा

Sun May 1 , 2022
संयुक्त राष्ट्र, 01 मई (वार्ता /स्पूतनिक) संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने अफगानिस्तान की राजधानी काबुल स्थित खलीफा साहिब मस्जिद पर हुए हमले की निंदा की है, जिसमें कथित तौर पर कम से कम 10 लोग मारे गए थे। श्री गुटेरेस के उप प्रवक्ता फरहान हक ने शनिवार को कहा, […]

You May Like