चार घरों में चोरी, चोरों ने कमरे की कुंडी लगाकर किया कैद, फिर घर साफ किया

भिंड:कोतवाली थाना क्षेत्र में चार घरों में चोरों ने चपत लगा दी। चोर रात के अंधेरे में घुसे। सबसे पहले जिन घरों में परिजन सो रहे थे उन घरों की कुंदी लगा दी। इसके बाद चोरी की वारदात की। जब रात में परिजन जागे तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने कुंदी खोली। इसके बाद चोरों की तलाश शुरू कर दी।लहार रोड पर वीरेंद्र वाटिका के पास रहने वाले शिशुपाल सिंह तोमर पुत्र सुल्तान सिंह तोमर के घर में रात के समय चोर घुसे। चोर छत के रास्ते से आए।

पहले चाेरों ने शिशुपाल के परिजनों के कमरों की बाहर से कुंदी लगा दी। इसके बाद घर की सफाई की। चोर घर के अंदर से सोने-चांदी के जेवर जिनकी कीमत करीब 41 हजार 500 और 35 हजार नकदी ले गए। इसी तरह से चोर पास में ही रहने वाले ब्रह्माचरण मिश्रा के घर में पहुंचे। यहां चोरों को खासी सफलता नहीं मिली। चोरों ने ब्रह्मचरण के कमरों की कुंदी लगाई।

एक कमरे में रखा चांदी का सिक्का ही ले गए। परंतु ब्रह्मचरण शुक्ला के घर में किराए से रहने वाले अजय दीक्षित के घर की सफाई की। अजय दीक्षित व उनके परिजन जिस कमरे में सो रहे थे चोरों ने बाहर से कुंदी लगा दी। घर से सोने की दो अंगूठी, मंगल सूत्र समेत दस हजार नकदी ले गए। इसी तरह मोहल्ले में रहने वाले राधेश्याम कुशवाह के घर भी चोरों ने दस्तक दी थी। पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

नव भारत न्यूज

Next Post

अप्रैल में कोयला उत्पादन, उठाव में रही तेजी: प्रह्लाद

Sun May 1 , 2022
मुंबई, 30 अप्रैल (वार्ता) देश में बिजली कटौती को लेकर मचे शोर और बिजली घरों को कोयले की कमी की शिकायतों के बीच केंद्रीय कोयला मंत्री प्रल्हाद जोशी ने शनिवार को कहा कि अप्रैल में पहले 29 दिनों में कोयला उत्पादन में 12 प्रतिशत वृद्धि दर्ज की गयी। श्री जोशी […]

You May Like