लड़कों को चाकू दिखाकर धमका रहा था
इंदौर: वाहन चालक को चाकू दिखाकर धमका रहे बदमाश को यातायात पुलिस के जवान ने पकड़ लिया. उसे छुरा जब्त कर उसे पुलिस के हवाले किया.आज सूबेदार सुमित बिलोनिया प्रभात गश्त डयूटी के लिए घर से न्यू पुलिस कंट्रोल रूम, पलासिया के लिए प्रातः 4.50 पर डीआरपी लाइन तरफ से जा रहे थे. तभी प्रातः 4.55 पर लैंटर्न चौराहा से जंजीरवाला चौराहा के मध्य दिलपसंद टावर के सामने एक व्यक्ति दो बाइक सवार लड़कों को चाकू दिखाकर चमका रहा था.
इससे लड़के गाड़ी छोड़कर चिल्ला रहे थे. तभी सूबेदार सुमित बिलोनिया द्वारा सूझबूझ से उक्त व्यक्ति को पकड़कर उसका चाकू मौके पर जप्त किया गया. तत्काल सिटी कंट्रोल रूम को कॉल कर बीट जंजीरवाला एवं डायल 100 को बुलाकर व्यक्ति को जो चाकू दिखाकर चमका रहा था, को थाना तुकोगंज सुपुर्द किया.