स्पेन में पेगासस प्रणाली से प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री के फोन टैप किए गए

मैड्रिड 03 मई (वार्ता/शिन्हुआ) स्पेन के एक अधिकारी ने दावा कि पेगास प्रणाली के जरिए प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज और रक्षा मंत्री मार्गरीटा रॉबल्स के मोबाइल फोन टैप किए गए थे।
स्पेन के राष्ट्रपति कार्यालय के मंत्री फेलिक्स बोलानोस ने सरकारी प्रवक्ता इसाबेल रोड्रिगेज के साथ सोमवार को संवाददाता सम्मेलन में कहा कि स्पैनिश नेशनल क्रिप्टोलॉजिक सेंटर की दो तकनीकी रिपोर्टों के अनुसार, प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री के फोन पेगासस प्रणाली का उपयोग कर ‘गैर कानूनी’ तरीके से बाहर सुने गए थे।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज के फोन की मई 2021 में जासूसी का प्रयास हुआ था। वहीं रक्षा मंत्री मार्गरीटा रॉबल्स के फोन की एक महीने बाद जासूसी की रिपोर्ट है।
उन्होंने कहा कि यह अत्यंत गंभीर मामला है। इससे साबित होता है कि बाहरी लोगों ने घुसपैठ कर रहे है।
उन्होंने कहा कि इसकी सूचना न्यायपालिका को दे दी गई हैं जिससे पूरी जांच के बाद सच्चाई सामने आ सके।

नव भारत न्यूज

Next Post

आयुर्वेद कॉलेज को प्रदेश का उत्कृष्ट कॉलेज बनाया जायेगा

Tue May 3 , 2022
छात्रों को शोध एवं अनुसंधान क्षेत्र में कार्य करना होगा शासकीय स्वशासी आयुर्वेद महाविद्यालय एवं चिकित्सालय के छात्र स्नेह सम्मेलन में बोले आयुष राज्य मंत्री जबलपुर: छात्रों के महा विद्यालयीन जीवन में स्नेह सम्मेलन का महत्वपूर्ण स्थान होता है। जबलपुर के आयुर्वेद कॉलेज को प्रदेश का उत्कृष्ट कॉलेज बनाया जायेगा। […]

You May Like