शिवपुरी: शिवपुरी शहर में भी अब इन्दौर, भोपाल की तर्ज पर सब्जी मण्डी कोर्ट रोड पर मल्टीलेयर पार्किंग निर्माण किया जाएगा। खेल एवं युवा कल्याण मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया के प्रयासों से 6 करोड़ की लागत से बनने वाली मल्टीलेयर पार्किंग निर्माण की स्वीकृति प्राप्त हो गयी है जिसमें मल्टीलेयर पार्किंग तथा दुकानों की व्यवस्था की गई है।विदित हो कि शिवपुरी शहर में यातायात व्यवस्था के सुधार के प्रयास मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया द्वारा किये जा रहे है।
अपने शिवपुरी भ्रमण के दौरान भी लगातार शहर की व्यवस्थाओं को लेकर चर्चा करती हैं। अब उनके प्रयासों से मल्टीलेवल पार्किंग का काम शुरू होगा। नगर पालिका शिवपुरी को निर्माण एजेन्सी बनाकर बेसमेन्ट ग्राउण्ड प्लोर प्रथम तल तथा द्वितीय तल का निर्माण किया जायेगा। इसकी स्वीकृति मध्यप्रदेश शासन से नगर पालिका परिषद शिवपुरी को प्राप्त हो चुकी है। नगर पालिका शिवपुरी द्वारा जल्दी ही इसका कार्य प्रारंभ किया जायेगा।
मल्टीपार्किंग निर्माण से शहर की यातायात व्यवस्था में सुधार आयेगा एवं जगह-जगह अव्यस्थित खड़े वाहनों से लगने वाले जाम से भी राहत मिलेगी। इससे शहर सुन्दर दिखाई देने लगेगा। इस जगह का चयन माधव चौक, कोर्ट रोड़, जिला चिकित्सालय एवं शहर के व्यस्ततम बाज़ारों को देखते हुए किया गया है। जिसमें दोनों तरफ आगमन तथा निर्गम की सड़कें भी हैं। मल्टीपार्किग में टू व्हीलर, थ्री व्हीलर तथा फोर व्हीलर पार्किंग व्यवस्था रहेगी। इससे शहर की जनता को राहत मिलेगी।