दस्यु सम्राट रहे मलखान सिंह की पत्नी बनीं निर्विरोध सरपंच

ग्वालियर: कभी चंबल के बीहड़ों के दस्यु सम्राट रहे मलखान सिंह की पत्नी को ग्रामीणों ने निर्विरोध सरपंच चुना है। आरोन इलाके की सिनगयाई पंचायत में पूर्व बागी मलखान सिंह की पत्नी ललिता राजपूत ने सरपंच पद के लिए नामांकन भरा था, जिसके बाद गांव वालों ने एकजुट होकर मलखान की पत्नी को निर्विरोध सरपंच चुन लिया। ललिता राजपूत ने कहा कि पिछले 20 साल से गांव में विकास नहीं हो पाया है, सड़क से लेकर पानी तक कोई व्यवस्था नहीं है।

अब गांव वालों ने निर्विरोध सरपंच चुना है तो यह मेरी जिम्मेदारी है कि मैं गांव को एक बेहतर आदर्श गांव के रूप में विकसित करूंगी।बता दें कि गुना जिले की आरोन इलाके की सिनगयाई ग्राम पंचायत एक ऐसी पंचायत है जिसमें अभी तक सरपंच और सभी पंच महिलाएं हैं। इसी के चलते पूर्व डकैत मलखान सिंह की पत्नी ललिता राजपूत ने गांव में सरपंच पद के लिए इच्छा जताई थी और उसके बाद गांव वालों ने एकजुट होकर ललिता को सरपंच के पद पर निर्विरोध चुन लिया। ललिता के पति और पूर्व डकैत मलखान सिंह ने कहा कि गांव में शुरू से ही बिजली, सड़क और पानी की समस्या है लेकिन अब ग्रामीणों के भरोसे को रखते हुए गांव में विकास कराया जाएगा।

नव भारत न्यूज

Next Post

दूधी बावड़ी कंपार्टमेंट 205 में तेंदुए ने 6 साल की बच्ची पर किया हमला

Thu Jun 9 , 2022
बच्ची की मौत झोपड़ी के बाहर सो रहा था परिवार वन विभाग के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे रात 2 से 3 के बीच किया तेंदुए ने हमला इंदौर वन मंडल ने शुरू की मुआवजा की कार्रवाई चोरल रेंज की घटना

You May Like