रेत माफिया पुलिस कर्मियों के साथ झूमाझटकी कर ले गए जप्ती की जेसीबी

जबलपुर: गोसलपुर में रेत माफियाओं के हौसले बुलंद हैं। ग्राम कुकरई जगमोहन के बगीचा हिरन नदी घाट में जेसीबी से अवैध रेत उत्खन्न होने की सूचना पर पुलिस पहुंची तो रेत माफिया पुलिस कर्मियों के साथ झूमाझटकी कर जप्ती की गई जेसीबी लेकर फरार हो गए। पुलिस ने शासकीय कार्य में अवरोध उत्पन्न करने वाले आरेापियेां के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।गोसलपुर थाना प्रभारी शशंाक ने बताया कि ग्राम कुकरई जगमोहन के बगीचा हिरन नदी घाट में जेसीबी से अवैध रेत उत्खन्न होने की सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई जहां एक जेसीबी एक ट्रैक्टर ट्राली में रेत भर रहा था, पुलिस को देखकर जेसीबी का चालक जेसीबी घाट तरफ से निकालकर भागने लगा जिसे घेराबंदी कर कुकरई घाट मोड़ में पकड़ा गया जिसकी सुरक्षा हेतु आरक्षक पूर्णचंद अल्डक को लगाया गया एवं हिरन नदी से जेसीबी द्वारा जिस ट्रैक्टर ट्राली में रेत भरी जा रही थी की घेराबंदी की गई हिरन नदी घाट में एक नीले रंग का स्वराज ट्रैक्टर मय रेत से भरी ट्राली के मिला।

जिसके चालक ने अपना नाम छोटू उर्फ विजय सिंह परिहार निवासी कुकरई बताया तभी मोबाइल से सूचना मिली कि जेसीबी की सुरक्षार्थ लगाये गये आरक्षक पूर्णचंद अल्डक के साथ गोलू सिंह, राजेन्द्र पटैल एवं विकास परिहार विवाद कर रहे हैं, सूचना मिलने पर तत्काल पहुंचा जहॉ आरक्षक पूर्णचंद अल्डक ने बताया कि आप लोगों के जाने के बाद गोलू सिंह, राजेन्द्र पटैल एवं विकास सिंह परिहार तीनेां लोग आये तथा जेसीबी चालक को गाड़ी जबरदस्ती ले जाने के लिये कहने लगे जब उसने मना किया तो बहुत खतरनाक तरीके से जेसीबी चलाकर उसे भगाने का प्रयास किया और जेसीबी लेकर मौके से भागने लगे, वह मोबाइल से सूचना देने को हुआ तो राजेन्द्र पटैल ने उसके साथ धक्का मुक्की करते हुये मोबाइल फोन नहीं लगाने दिया शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न करते हुये जेसीबी लेकर मौके से खिन्नी तरफ सभी लोग भाग गये हैं ।

इसी दौरान घाट पर मिले ट्रैक्टर ट्राली का चालक रेत भरी ट्राली को हिरन नदी घाट में ही छोड़कर ट्रैक्टर  लेकर मौके से भाग गया, गोलू सिंह निवासी चिन्नौटा , विकास सिंह परिहार निवासी कुकरई, राजेन्द्र पटैल निवासी मल्हना तथा विजय उर्फ छोटू निवासी ग्राम कुकरई के खिलाफ धारा 353, 186, 379, 414, 34 भादवि एंव 4/21 खान खनिज अधिनियम तथा 184 मोटर व्हीकल एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों की सरगर्मी से तलाश जारी हैं।

नव भारत न्यूज

Next Post

कोरोना: 3 नए पाॅजिटिव मिले, 9 एक्टिव केस

Fri Jun 10 , 2022
जबलपुर:कोरोना महामारी का खतरा कम हुआ परंतु टला नहीं है, अब भी नए मरीजों के मिलने का सिलसिला लगातार जारी है।गुरुवार को मिली 226 सैंपल की रिपोर्ट में कोरोना के तीन नए संक्रमित मिले हैं जिन्हें मिलाकर एक्टिव केस बढ़कर 9 हो गए है। चौबीस घंटे में कोरोना से स्वस्थ्य […]

You May Like