मुरार अस्पातल में डॉक्टर से मारपीट, तोड़फोड़

ग्वालियर:देर रात कुछ युवकों ने इमरजेंसी ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर पर हमला कर दिया। हमलावर एक्सीडेंट के मरीज को बड़े अस्पताल में रैफर करने पर भड़के थे। हमलावरों का कहना था यही उपचार किया जाए। इस पर डॉक्टर से बहस हुई तो मरीज के साथ आए युवकों ने डॉक्टर को पीटना शुरू कर दिया। किसी ने कॉलर पकड़ी तो किसी ने सिर में घूसे ही घूसे मारे। किसी तरह भागकर डॉक्टर ने अपनी जान बचाई। हंगामा का पता चलते ही मुरार पुलिस मौके पर पहुंची है। पुलिस ने चार हमलावरों को मौके से ही गिरफ्तार किया है। अन्य भाग गए हैं। पकड़े गए हमलावरों में से एक अस्पताल में बहस के दौरान खुद को पंचायत चुनाव में प्रत्याशी भी बता रहा था।

जिला अस्पताल मुरार में डॉ. अमर शर्मा की इमरजेंसी ड्यूटी थी। डॉ. अमर इमरजेंसी रूम में ही बैठे थे रात 12 बजे के लगभग तीन से चार लोग एक घायल मरीज को लेकर आए। मरीज रामदुलारे सिंह सड़क हादसे में घायल हुए थे। वह सिंहपुर रोड पर अचानक गाड़ी के सामने कुत्ता आ जाने से गिरकर घायल हुए थे। बाएं पैर में चोट थी। डॉ. अमर शर्मा ने देखा तो पैर फैक्चर साफ नजर आ रहा था। साथ ही इंटरनल ब्लडिंग होने के भी आशंका थी। उन्होंने तत्काल प्राथमिक उपचार दिया। इसके बाद मरीज को जेएएच रैफर कर दिया। उनका मानना था कि इंटरनल ब्लडिंग के कारण कुछ देर में जान पर भी बन सकती थी।

इस पर मरीज के परिजन नाराज हो गए। उस समय तो वहां से चले गए। करीब आधा घंटा बाद मरीज को फिर वहीं वापस लेकर 20 से 25 लोग अस्पताल में आ गए। वह वहीं इलाज करने पर अड़े हुए थे। इसके बाद वहां डॉक्टर ने विरोध किया तो हमलावरों ने उनके साथ मारपीट शुरू कर दी। किसी ने कॉलर पकड़ी तो किसी ने सिर में घूसे मारने शुरू कर दिए। जिस पर डॉक्टर नीचे गिर पड़ा तो हमलावरों ने लातें भी मारीं। इसी समय अन्य स्टाफ वहां आ गया। डॉक्टर ने भागकर अपनी जान बचाई और मुरार थाना प्रभारी को सूचना दी। कुछ ही मिनट में मुरार थाने से फोर्स पहुंचा और हालात पर काबू पाया। पुलिस को देख वहां से कुछ लोग भाग गए, लेकिन 4 हमलावरो को पुलिस ने पकड़ लिया है।

नव भारत न्यूज

Next Post

वरण-कियारा की फिल्म ‘जुग जुग जियो’ का गाना दुपट्टा रिलीज

Mon Jun 13 , 2022
मुंबई, 13 जून (वार्ता) बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन और अभिनेत्री कियारा आडवाणी की आने वाली फिल्म ‘जुग जुग जियो’ का गाना ‘दुपट्टा’ रिलीज कर दिया गया है। वरुण धवन और कियारा आडवाणी की फैमिली ड्रामा फिल्म जुग जुग जियो का गाना दुपट्टा रिलीज कर दिया है। 2 मिनट 41 सेकेंड […]

You May Like