गर्मियों की छुट्टियां हो रही खत्म, गुलजार होंगे स्कूल

जबलपुर: गर्मियों की छुट्टियां खत्म हो रही है। इसके साथ ही नए शिक्षण सत्र 2022-23 की शुरुआत होने जा रही है। छात्रों के लिए स्कूल के दरवाजे दोबारा खुल जाएंगे। जिसके बाद एक बार फिर स्कूल बच्चों से गुलजार हो जाएगे। जिला शिक्षा अधिकारी घनश्याम सोनी ने बताया कि स्कूलों में शिक्षकों की उपस्थिति शत प्रतिशत सुनिश्चित की जा रही है। कक्षाओं में साफ-सफाई रखी जाए और पहले दिन से लैब और पुस्तकालयों को विद्यार्थियों के लिए खोला जाएगा।

उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन और स्कूल शिक्षा विभाग के द्वारा निरंतर स्कूलों का दौरा किया जाएगा जहां भी लापरवाही मिलती है उनके विरूद्व कार्रवाई होगी। प्राचार्यो को कहा गया है कि स्कूल के विकास में जो राशि मिलती है उसे पूरी खर्च की जाए ताकि काम हो। कई स्कूल के प्राचार्य वित्तीय अनियमिततता के भय से यह राशि खर्च करने से कतराते हैं। विद्यालय परिसर को स्वच्छ रखने पर हर शिक्षक का जोर हो। कोरोना नियमों का स्कूलों में कड़ाई के साथ पालन किया जाए। स्कूल के शौचालय पूरी तरह से स्वच्छ हो।

हर मंगलवार को स्कूलों में मिलेगा हलवा, खीर और पूड़ी
शासकीय प्राथमिक और माध्यमिक शालाओं में लंबे वक्त बाद पका हुआ भोजन मिलेगा। इसका मैन्यू जारी हो गया है। नए सत्र में स्कूल खुलने के बाद हर मंगलवार को हलवा, खीर पूड़ी बांटा जाएगा। इसके अलावा अन्य दिवस पौष्टिक भोजन का मैन्यू तय किया गया है। ज्ञात हो कि लंबे वक्त से कोरोना संक्रमण की वजह से स्कूलों में भोजन वितरण नहीं किया जा रहा था। अब दोबारा हालात सामान्य होने पर मध्यान्ह भोजन देने की तैयारी हुई है। विभाग ने सभी स्कूलों को भोजन के साथ सलाद, पापड़ और चटनी देने के निर्देश है।
तिलक लगाकर होगा स्वागत
प्राथमिक शाला से हायर सेकेंडरी तक के स्कूलों की तैयारी को लेकर माडल स्कूल में बैठक हुई। जिसमें जिला शिक्षा अधिकारी ने करीब 198 स्कूलों के प्राचार्यो और विकासखंड अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए। साफ कहा गया कि पहले दिन से ही स्कूलों में शिक्षणकार्य गंभीरता से शुरू हो। प्रवेश उत्सव बड़े उत्साह के साथ मनाया जाए। हर विद्यार्थी का स्कूल में तिलक लगाकर स्वागत हो।
स्कूलों में चल रही साफ-सफाई, रंगाई-पुताई
शैक्षणिक सत्र प्रारंभ होने के पहले सभी शालाओं में विद्युतीकरण तथा प्रत्येक कक्ष में पंखे एवं ट्यूबलाइट की समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जा रही है। शालाओं को धूल रहित बनाया जा रहा है, बच्चों के बैठने के स्थान एवं फर्श को साफ-सुथरा जा रहा है। इसी तरह शौचालयों की भी प्रतिदिन साफ-सफाई सुनिश्चित की की जा रही है। इसके साथ भवनों की मरम्मत एवं रंगाई-पुताई भी कराई जा रही है।
स्कूल चले हम अभियान की भी चल रही तैयारियांं
स्कूल चले हम अभियान की तैयारियों भी तेजी से चल रही है। नये शैक्षणिक सत्र के पहले दिन प्रत्येक बच्चा स्कूल आये इसके लिए घर-घर जाकर उनके अभिभावकों से संपर्क किया जा रहा है एवं शाला आने वाले बच्चों के स्वागत में कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है। इसके साथ ही आंगनबाड़ी केन्द्रों का सर्वे कर आंगनबाड़ी केन्द्र के छह वर्ष की आयु पूरी कर चुके प्रत्येक बच्चे का शाला में प्रवेश सुनिश्चित किया जा रहा है। झुग्गी झोपड़ी क्षेत्रों में घर-घर संपर्क कर शाला त्यागी बच्चों का भी शाला में प्रवेश सुनिश्चित करने के निर्देश दे दिए गए है।
शालाओ में कर लें जरूरी व्यवस्थएं
नये शैक्षणिक सत्र के मद्देनजर कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी. ने शालाओं में जरूरी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने तथा बच्चों की शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दे दिए है। शिक्षकों को शालाओं में समय पर उपस्थिति सुनिश्चित करने की हिदायत भी अधिकारियों को दी। शालाओं में सूचना पटल पर टाइम टेबल चस्पा किया जाये। प्रत्येक शनिवार को शालाओं में बालसभा का आयोजन हो और इसमें बच्चों के अभिभावकों की उपस्थिति भी सुनिश्चित की जाये।
दिव्यांग बालक-बालिकाओं का प्रवेश जुलाई माह से प्रारंभ होगा
शासकीय मानसिक रूप से अविकसित बालगृह देवताल हितकारिणी स्कूल के पास गढ़ा में मानसिक मंदबुद्धि बालक एवं बालिकाओं का प्रवेश जुलाई 2022 में प्रारंभ होगा। विद्यालय में मंदबुद्धि बालक एवं बालिकाओं को शिक्षण-प्रशिक्षण, फिजियोथेरेपी की नि:शुल्क व्यवस्था शासन द्वारा प्रदाय की जायेगी। अधीक्षक शासकीय मानिसक रूप से अविकसित बालगृह के अनुसार संस्था में प्रवेश हेतु बालक एवं बालिकाओं की उम्र 6 से 12 वषर्् होना चाहिए।

प्रवेश के समय बुद्धि परीक्षण का प्रमाण पत्र दो छायाप्रति, मूलनिवासी प्रमाण पत्र, समग्र आईडी एवं विकलांग का प्रमाण पत्र होना अनिवार्य है। नगर निगम जबलपुर की सीमा में निवासी अभिभावकों के बालकों को दैनिक छात्र के रूप में प्रवेश दिया जायेगा। प्रवेशित बालक व बालिकाओं हेतु शिक्षण-प्रशिक्षण सामग्री एवं भोजन आवासीय छात्रावास नि:शुल्क प्रदाय की जायेगी। शिक्षण सत्र जुलाई 2022 से प्रारंभ होगा। संबंधित अभिभावकों को आवेदन पत्र कार्यालयीन समय में कार्यालय में जमा करने कहा गया है।

नव भारत न्यूज

Next Post

रिमांड में उजागर हो सकता है जीएसटी चोरी का मामला

Mon Jun 13 , 2022
मोबाइल के डिब्बों में भरा था नोट, लुटेरों से चल रही पूछताछ, व्यापारियों के दर्ज हो रहे बयान जबलपुर: मोबाइल एसेसरीज के कारोबार में कैरियर का काम करने वाले राजकुमार तिवारी से 24 लाख 20 हजार रुपये की लूट करने वाले पांच आरोपियों को रिमांड में लेकर सघन पूछताछ चल […]

You May Like