भिंड:नेता प्रतिपक्ष डाँ गोविंद सिंह ने मोदी सरकार पर बदले की भावना से काम करने का आरोप लगाया है।डॉ गोविंद सिंह ने कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी से प्रवर्तन निदेशालय की पूछताछ को असंवैधानिक करार देते हुए कहा कि सरकार को पार्टी के पूर्व अध्यक्ष से परेशानी इसलिए है क्योंकि उन्होंने किसानों नौजवानों मजदूरों की आवाज उठाई एवं कोरोना संकट एवं सीमा पर चीन की आक्रमता को लेकर मोदी सरकार को घेरा है। नेता प्रतिपक्ष डाँ सिंह ने कहा कि कांग्रेस नेताओं और उनके परिवार के विरुद्ध भाजपा का केंद्रीय नेतृत्व बदले की भावना से काम कर रहा है।
नेता प्रतिपक्ष डॉ सिंह ने कहा कि जब से केंद्र में भाजपा की सरकार आई है तब से इनकम टैक्स ई डी सीबीआई का पूरी तरह राजनीतिकरण हो गया है सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग कर उसका उपयोग अपने हिसाब से किया जाकर लोकतंत्र की धज्जियां उड़ाई जा रही है आंदोलन न करने देना घर में नजरबन्द कर देना और विपक्ष की आवाज दबाना एक तरह से अघोषित आपात काल है, नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि राहुल गांधी न डरेगे न झुकेंगे न दबेगे केवल देश के लिए लड़ते रहेगे ।