इंडोनेशिया ओपन के क्वार्टरफाइनल में पहुंचे प्रणय

जकार्ता (वार्ता) भारतीय शटलर एचएस प्रणय ने गुरुवार को हॉन्ग कॉन्ग के एंगस एंजी का-लॉन्ग को हराकर इंडोनेशिया ओपन के क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया।

भारत की ऐतिहासिक थॉमस कप विजय में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले प्रणय ने इस्टोरिया स्टेडियम में आयोजित मुकाबले में एंगस को 21-11, 21-18 से लगातार गेमों में हराया।

इंडोनेशिया के सुपर 1000 टूर्नामेंट में एकलौते शेष भारतीय खिलाड़ी ने पहले गेम में जल्दी बढ़त बनाते हुए अपने से बेहतर रैंकिंग वाले एंगस को वापसी नहीं करने दी और मैच में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली।

पहला गेम 11-21 से हारने के बाद एंगस ने दूसरे गेम में बेहतर प्रयास दर्शाया, लेकिन प्रणय ने वापसी करके गेम को 7-7 पर ला खड़ा किया।
भारतीय खिलाड़ी ने 41 मिनट चले गेम को अंतत: 21-18 से जीतकर शीर्ष आठ में जगह बनायी।

क्वार्टरफाइनल में प्रणय का सामना फ्रांस के ब्राइस लीवरडेज और डेनमार्क के रैसमस गेम्के के बीच होने वाले मैच के विजेता से होगा।

अन्य मैचों में समीर वर्मा को मलेशिया के ली जी जिया से 43 मिनट में 21-10, 21-13 से हार का सामना करना पड़ा।
अश्विनी पोनप्पा और एन सिक्की रेड्डी की भारत की शीर्ष महिला युगल जोड़ी भी टोक्यो ओलंपिक रजत पदक विजेता चेन किंग चेन और चीन की जिया यी फैन से 16-21, 13-21 से हारकर बाहर हो गई।

एमआर अर्जुन और ध्रुव कपिला की पुरुष युगल जोड़ी को इस बीच राउंड-16 के मैच में चीन की लियू यू चेन और ओ जुआन यी से 19-21, 15-21 से हार का सामना करना पड़ा।

इससे पहले, शीर्ष खिलाड़ी पीवी सिंधु, लक्ष्य सेन और किदांबी श्रीकांत को इंडोनेशिया ओपन 2022 से पहले दौर से बाहर होना पड़ा।

नव भारत न्यूज

Next Post

पेट्रोल-डीजल के दाम 26वें दिन भी स्थिर

Fri Jun 17 , 2022
नयी दिल्ली, 17 जून (वार्ता) देश में तेल विपणन कंपनियों ने शुक्रवार को पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया, जिससे लगातार 26वें दिन ईंधन के दाम स्थिर रहे। इंडियन ऑयल की अधिसूचना के मुताबिक, दिल्ली में आज पेट्रोल का दाम 96.72 रुपये और डीजल का दाम 89.62 रुपये […]

You May Like