रीवा: भाजपा के महापौर प्रत्याशी प्रबोध व्यास ने अपना नामांकन पत्र शुक्रवार की दोपहर दाखिल किया. इसके साथ ही पार्षद पद के प्रत्याशियों ने भी अपने नामांकन पत्र दाखिल कर दिये है. सुबह 11 बजे पार्टी कार्यालय में सभी वरिष्ठ नेता, कार्यकर्ता एवं प्रत्याशी एकत्र हुए. जहां ढोल नगाड़े के साथ रैली चलकर कलेक्ट्रेट पहुंची. जहां पर नामांकन पत्र दाखिल किया गया.शुक्रवार को भाजपा कार्यालय अटल कुंज में महापौर प्रत्याशी एवं पार्षद प्रत्याशियों के नामांकन पत्र को लेकर सभी वरिष्ठ भाजपा नेता एवं कार्यकर्ता एकत्र हुए. यहां से जिलाध्यक्ष डा0 अजय सिंह के नेतृत्व में ढोल नगाड़े के साथ रैली निकली.
पूर्व मंत्री रीवा विधायक राजेन्द्र शुक्ला, सांसद जनार्दन मिश्रा, श्रीमती प्रज्ञा त्रिपाठी सहित पार्टी के नेता पैदल रैली में चल रहे थे. दोपहर साढ़े 12 बजे सभी कलेक्ट्रेट पहुंचे. जहां पर महापौर प्रत्याशी प्रबोध व्यास ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. इसके साथ ही वार्ड प्रत्याशियों ने भी अपने नामांकन पत्र दाखिल किये. भाजपा कार्यकर्ताओं में उत्साह देखने को मिला. नामांकन दाखिल करते समय कलेक्ट्रेट परिसर में कार्यकर्ता जमकर नारेबाजी करते नजर आये. महापौर प्रत्याशी प्रबोध व्यास ने कहा कि विकास की जीत होगी. हर कार्यकर्ता के मन में आज उत्साह है कि पार्टी ने एक आम कार्यकर्ता को प्रत्याशी बनाया है. विकास के मुद्दों को लेकर हम जनता के बीच जायेगें और जनता हमारे साथ है. वार्डो में जो भी कमियां हैं उन्हे दूर करने का प्रयास किया जायेगा. विकास सतत चलने वाली प्रक्रिया है, उन्होने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि हम सफल होगें. चुनाव हम जीतेगें, हमारे कार्यकर्ता सब लगे हुए है.
नामांकन पत्र दाखिल कराने में ये रहे मौजूद
नामांकन पत्र दाखिल कराने में पूर्व मंत्री रीवा विधायक राजेन्द्र शुक्ला, सांसद जनार्दन मिश्रा, जिलाध्यक्ष डा0 अजय सिंह, श्रीमती प्रज्ञा त्रिपाठी, राजेन्द्र ताम्रकार, श्रीमती विमलेश मिश्रा, प्रभारी पूर्व महापौर व्यंकटेश पाण्डेय, पूर्व महापौर शिवेन्द्र पटेल, राजगोपाल चारी, प्रभात दीक्षित, विवेक गौतम, दिव्यांस मिश्रा, डा0 अनिल द्विवेदी, विवेक पाण्डेय, संतोष तिवारी आदि मौजूद रहे.
रीवा की जनता फिर भाजपा को देगी आर्शीवाद: राजेन्द्र शुक्ला
नामांकन पत्र दाखिल करने के दौरान पूर्व मंत्री रीवा विधायक राजेन्द्र शुक्ला ने कहा कि रीवा के विकास को ध्यान में रखते हुए जनता एक बार फिर से भारतीय जनता पार्टी को अपना आर्शीवाद देगी. रीवा महानगर की तरह विकसित हो, यह रीवा की जनता चाहती है और हमे पूरा विश्वास है एक बार फिर जनता हमे अपना आर्शीवाद जरूर देगी. हमारी पार्टी भारी मतों से यह चुनाव जीतेगी, मुझे भरोसा है और लोगो को यह विश्वास है कि भाजपा ही विकास कर सकती है. विकास की गाड़ी पटरी से न उतरे, इस लिये जनता भाजपा को ही आर्शीवाद देगी. रीवा भोपाल और इंदौर की तरह विकसित हो, यह रीवा की जनता चाहती है. भाजपा प्रत्याशी प्रबोध व्यास को भारी मतों से चुनाव जनता जितायेगी.