एनएचएम की डॉयरेक्टर ने विचार करने के किया इंकार
नवभारत न्यूजभोपाल,. राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के 126 बीमॉक अकाउंटेंट ने मंगलवार को स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी के आवास परप्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने पुन: बहाली की मांग की. इस पर स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी ने उनको उचित कार्रवाई का आश्वासन देकर एनएचएम की मिशन डॉयरेक्टर से मिलने भेजा. संविदा स्वास्थ्य संघ के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष अनुप पटेल ने बताया कि एनएचएम कीमिशन डायरेक्टर ने हमारी मांगों पर विचार करने से इंकार कर दिया. उन्होंने कहा कि हमारी मांगों पर जल्द ही कोई निर्णय नहीं लिया गया है तोहम नेशनल हेल्थ मिशन कार्यालय पर अनिश्चित कॉलीन हड़ताल पर बैठ जाएंगे.
2017 में हुई थी नियुक्ति
अनुप पटेल ने बताया कि हम सभी बीमॉक लेखापाल वर्ष 2007 में पारदर्शी प्रतियोगी चयन प्रक्रिया के माध्यम अलग-अलग जिलों में नियुक्तहुए थे. वर्ष मार्च 2016 में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन द्वारा वर्ष 2016-17 की कार्ययोजना में 17 संवर्ग को यथावत न रखते हुए समाप्त कर दिया था.
वर्ष 2019 से नेशनल हेल्थ मिशन में प्रशासकीय निर्णय लेकर 15 संवर्ग की पुन: बहाली की कार्रवाई की गई है. जबकि इनमें से कई संवर्ग
बिना किसी प्रतियोगी बिना किसी चयन परीक्षा के नियुक्त हुए थे. लेकिन प्रतियोगी परीक्षा के माध्यम से चयनित होकर आये बीमॉक अकाउंटेंटकी बहाली आदेश आज दिनांक तक जारी नहीं किए गए. उन्होंने बीमॉक अकाउंटेंट की पुन: बहाली की मांग की गई.