भोपाल, 01 अगस्त (वार्ता) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने जबलपुर में एक अस्पताल में आग लगने से कई लोगों की असामयिक मृत्यु पर शोक व्यक्त किया है।
श्री शर्मा ने ट्वीट के माध्यम से कहा है कि जबलपुर के न्यू लाइफ अस्पताल में आग लगने से कई लोगों के असामयिक निधन और घायल होने का समाचार हृदय विदारक है। शोकमय परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगतों की आत्मा को शांति दें एवं घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें।