ग्वालियर: बीती रात मुस्लिम समाज ने शहर में मोहर्रम का जुलूस निकाला। एसपी के निर्देश थे कि इस दौरान सुरक्षा के लिहाजा से शहर के सभी थाना प्रभारी ड्यूटी पर रहें। बहोड़ापुर थाना प्रभारी अमर सिंह सिकरवार भी अपने पुलिस थाने के बल के साथ जुलूस पर निगरानी कर रहे थे। इसी बीच ढोल और ताशों की आवाज सुन ड्यूटी छोड़कर उन्होंने ढोल थाम लिया और दोनों हाथों में डण्डे लेकर बजाना शुरू कर दिया। थाना प्रभारी ढोल बजाते समय भूल गए कि वह ड्यूटी पर हैं और वर्दी पहने हुए हैं।
थाना प्रभारी अमर सिंह सिकरवार जब मोहर्रम के जुलूस ढोल बजा रहे थे, तब जुलूस में शामिल लोगों ने अपने मोबाइल से उनका वीडियो बना लिया। पुलिस अधीक्षक अमित सांघी का कहना है कि बहोड़ापुर टीआई का ढोल बजाते वीडियो सामने आया है। अगर कोई शिकायत करता है, तो देखेंगे कि क्या कार्रवाई करनी है।